वैगन वारियर और एडमिन एवेंजर ने जीत से की शुरुआत
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल के यांत्रिक कारखाना के क्रिकेट प्रीमियर लीग गुरुवार से शुरू हो गया। पहले दिन हुए दो मुकाबलों में वैगन वारियर और एडमिन एवेंजर ने जीत से की शुरुआत की। यंत्रालय क्रीड़ा संघ की ओर से आयोजित कारखाना क्रिकेट प्रीमियर लीग का उद्धघाटन मुख्य अतिथि मुख्य कारखाना प्रबंधक राजेश अवस्थी ने किया।

जागरण संवाददाता, बरेली : पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल के यांत्रिक कारखाना के क्रिकेट प्रीमियर लीग गुरुवार से शुरू हो गया। पहले दिन हुए दो मुकाबलों में वैगन वारियर और एडमिन एवेंजर ने जीत से की शुरुआत की। यंत्रालय क्रीड़ा संघ की ओर से आयोजित कारखाना क्रिकेट प्रीमियर लीग का उद्धघाटन मुख्य अतिथि मुख्य कारखाना प्रबंधक राजेश अवस्थी ने किया। पहला मैच में स्टोर चैलेंजर ने पहले बल्लेबा•ाी करते हुए 15 ओवर में आठ विकेट पर 86 रन बनाए। राधे मीना ने नौ रन देकर तीन विकट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वैगन वारियर की टीम ने असीम की ताबड़तोड़ 26 रन की पारी की बदौलत आठ विकट से जीत दर्ज की।
दूसरे मुकाबले ने एडमिन एवेंजर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में नौ विकेट खोकर 96 रन का स्कोर बनाया । बाबू लाल मीना ने चार और शोएब रजा ने दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरिज राइडर की टीम 81 रन पर आलआउट हो गई। विजेता एडमिन एवेंजर टीम की ओर से सनथ जैन ने शानदार स्पिन गेंदबा•ाी करते हुए 3 ओवर में 15 रन देकर विकेट चटकाए। शिखर दयाल और राजकुमार ने दो-दो विकेट हासिल किये। अंपायर शारद फर्नाडीज, विवेक शर्मा और शैलेश वर्मा रहे। इस दौरान नवीन कुमार सिंह, बलवंत सिंह, महेंद्र सिंह, क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार, रुपक तिवारी, रणधीर कुमार, मनीष कुमार श्रीवास्तव, आरके पांडे, डीएस पवार, अनिल कुमार सकसेना, अखतर रजा, सत्य प्रकाश मिश्रा, सुहेल अली आदि रहे।
आज होंगे ये मुकाबले
क्रीड़ा सचिव ने बताया कि शुक्रवार को पहला मैच कैरिज राइडर्स और वैगन वारियर के बीच सुबह नौ बजे से और दूसरा मैच
एडमिन एवेंजर-स्टोर चैलेंजर के बीच दोपहर 12:30 बजे से खेला जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।