Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएमए अध्यक्ष बनने से पहले प्रत्याशियों की होगी केवाईसी, सदस्यों को बताएंगे अपना विजन

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 07:35 AM (IST)

    बरेली में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चुनाव में पारदर्शिता लाने के लिए पहली बार अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की केवाईसी कराई जाएगी। उम्मीदवार सदस्यों को अपना विजन बता सकेंगे और सवालों के जवाब दे सकेंगे। 21 सितंबर को मतदान होगा जिसमें 937 सदस्य वोट डालेंगे। उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे। नामांकन प्रक्रिया जारी है और विभिन्न पदों के लिए चुनाव होंगे।

    Hero Image
    आइएमए अध्यक्ष बनने से पहले प्रत्याशियों की होगी 'केवाईसी'। फाइल फोटो

    हिमांशु अग्निहोत्री, बरेली। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) बरेली शाखा में नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। अब चुनाव को अधिक पारदर्शी बनाते हुए पहली बार अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की केवाईसी (नो योर कैंडिडेट) कराई जाएगी। इसमें प्रत्याशियों को खुला मंच दिया जाएगा, जहां वे सदस्यों को अपना विजन बता सकेंगे और सवालों के जवाब भी दे सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव आयोग के पदाधिकारियों के अनुसार नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद केवाईसी कराई जाएगी। आइएमए सभागार में दो घंटे के कार्यक्रम में प्रत्याशियों को पांच मिनट तक का समय दिया जाएगा, जिसमें वे अपने विजन के बारे में बताएंगे। इस दौरान उपस्थित सदस्य प्रत्याशी से प्रश्न-उत्तर भी कर सकेंगे।

    हालांकि, इस योजना को सदस्यों की सहमति के बाद ही धरातल पर उतारा जा सकेगा। पूर्व में प्रत्याशी अपने उद्देश्यों, वादों और योजनाओं को सदस्यों तक फोन के माध्यम से पहुंचाते थे। मतदान 21 सितंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा, जिसमें 937 सदस्य मत का इस्तेमाल करेंगे। उसी दिन रात तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

    आइएमए चुनाव आयोग अध्यक्ष डॉ. राजेश अग्रवाल ने बताया कि चुनाव में पारदर्शिता व स्वस्थ माहौल बनाने के लिए अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की केवाईसी कराने की तैयारी चल रही है। इसमें उम्मीदवारों की संख्या के अनुसार मंच पर बोलने का समय निर्धारित किया जाएगा। पहली बार यह व्यवस्था की जा रही है। इससे सदस्यों और प्रत्याशियों में भी उत्साह बढ़ेगा।

    बाल रोग विशेषज्ञ से लेकर सर्जन तक मैदान में आइएमए में प्रेसिडेंट-इलेक्ट समेत अन्य पदों के लिए 21 सितंबर को मतदान होगा। इससे पहले नामांकन प्रक्रिया 29 अगस्त से शुरू हो गई है, जो सात सितंबर तक चलेगी। माना जा रहा है कि अध्यक्ष पद के लिए बाल रोग विशेषज्ञ, एनेस्थेटिक, लैप्रोस्कोपिक और ईएनटी सर्जन भी मैदान में उतर रहे हैं।

    प्रेसिडेंट-इलेक्ट, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य, स्टेट काउंसिल सदस्य, समिति सदस्य जैसे कुल 84 पदों के लिए चुनाव होंगे। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 14 सितंबर है, जबकि प्रत्याशियों की अंतिम सूची 16 सितंबर को जारी की जाएगी।