इंडेन का गैस सिलिंडर चाहिए तो इन नंबरों पर करें फोन
इंडेन के गैस सिलिंडर की डिलीवरी के लिए अब कंपनी द्वारा जारी नए नंबरों पर संपर्क करना होगा। कंपनी ने नए सिरे से नंबरों की लिस्ट जारी की है। सिलिंडर लेने के लिए आपको कुछ स्टेप उठाने पड़ते हैं।
बरेली जेएनएन : इंडेन के गैस सिलिंडर की डिलीवरी के लिए अब कंपनी द्वारा जारी नए नंबरों पर संपर्क करना होगा। कंपनी ने नए सिरे से नंबरों की लिस्ट जारी की है। सिलिंडर लेने के लिए आपको कुछ स्टेप उठाने पड़ते हैं। उदाहरण के लिए पहला डिस्ट्रीब्यूटर के यहां जाकर, दूसरा अपने मोबाइल नंबर से कॉल करके, तीसरा ऑनलाइन और चौथा कंपनी द्वारा दिए गए वाट्सएप नंबर से। सबसे आसान तरीका अपने नंबर से कंपनी द्वारा दिए नंबर पर कॉल करने वाला है। अगर आप इंडेन के ग्राहक हैं तो अब आप नए नंबर 7718955555 पर कॉल कर गैस बुक करा सकते हैं। चाहेे तो अपने वाट्सएप पर रीफिल मैैसेज लिखकर 7588888824 नंबर पर भेज सकते हैं। वाट्सएप से भेजा गया मैैसेज आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से होना चाहिए।
गैस डीलर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष अंजू सिंह के मुताबिक त्योहारों पर गैस की मांग बढ़ जाती है। कुछ लोग एडवांस में बुकिंग रखते हैं। उनके लिए इंडेन ने नए सिरे से नंबर जारी किए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि पहली नवंबर को एलपीजी घरेलू सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है। रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी में पिछले एक साल में लगातार कटौती किए जाने से इस दौरान सब्सिडी वाला सिलेंडर 100 रुपये महंगा हो गया है। त्योहारों पर दाम में थोड़ी गिरावट होने की संभावना है। इससे उपभोक्ताओं को राहत मिल सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।