Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडेन का गैस सिलिंडर चाहिए तो इन नंबरों पर करें फोन

    By Vivek BajpaiEdited By:
    Updated: Wed, 28 Oct 2020 10:15 AM (IST)

    इंडेन के गैस सिलिंडर की डिलीवरी के लिए अब कंपनी द्वारा जारी नए नंबरों पर संपर्क करना होगा। कंपनी ने नए सिरे से नंबरों की लिस्ट जारी की है। सिलिंडर लेने के लिए आपको कुछ स्टेप उठाने पड़ते हैं।

    गैस डीलर्स एसोसिएशन के मुताबिक पहली नवंबर से दामों में गिरावट की संभावना

    बरेली जेएनएन : इंडेन के गैस सिलिंडर की डिलीवरी के लिए अब कंपनी द्वारा जारी नए नंबरों पर संपर्क करना होगा। कंपनी ने नए सिरे से नंबरों की लिस्ट जारी की है। सिलिंडर लेने के लिए आपको कुछ स्टेप उठाने पड़ते हैं। उदाहरण के लिए पहला डिस्ट्रीब्यूटर के यहां जाकर, दूसरा अपने मोबाइल नंबर से कॉल करके, तीसरा ऑनलाइन और चौथा कंपनी द्वारा दिए गए वाट्सएप नंबर से। सबसे आसान तरीका अपने नंबर से कंपनी द्वारा दिए नंबर पर कॉल करने वाला है। अगर आप इंडेन के ग्राहक हैं तो अब आप नए नंबर 7718955555 पर कॉल कर गैस बुक करा सकते हैं। चाहेे तो अपने वाट्सएप पर रीफिल मैैसेज लिखकर 7588888824 नंबर पर भेज सकते हैं। वाट्सएप से भेजा गया मैैसेज आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से होना चाहिए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैस डीलर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष अंजू सिंह के मुताबिक त्योहारों पर गैस की मांग बढ़ जाती है। कुछ लोग एडवांस में बुकिंग रखते हैं। उनके लिए इंडेन ने नए सिरे से नंबर जारी किए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि पहली नवंबर को एलपीजी घरेलू सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है। रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी में पिछले एक साल में लगातार कटौती किए जाने से इस दौरान सब्सिडी वाला सिलेंडर 100 रुपये महंगा हो गया है। त्योहारों पर दाम में थोड़ी गिरावट होने की संभावना है। इससे उपभोक्ताओं को राहत मिल सकती है।

    comedy show banner
    comedy show banner