'तूने अगर कोर्ट में मेरे खिलाफ गवाही दी तो'... आरोपी ने युवक को घर में घुसकर धमकाया- फिर इसके बाद...
बताया कि कुछ माह पूर्व गांव में हुए एक विवाद में चश्मदीद होने के कारण उसे गवाह बना लिया गया। उसे अदालत में गवाही देने जाना था आरोप है इससे पूर्व ही रविवार शाम आरोपित पक्ष का नौबत उसके घर में तमंचा लेकर आ गया। धमकी दी कि वह गवाही देने न जाए। आरोप है कि जान से मारने की धमकी भी दी है।
संसू जागरण, भमोरा : मारपीट के एक मामले में गवाह बनी युवती को गवाही न देने के लिए घर में घुसकर धमकाने के आरोपित के विरुद्ध पुलिस ने प्राथमिकी लिखी है। गांव सरदरनगर की कविता ने पुलिस को तहरीर दी।
बताया कि कुछ माह पूर्व गांव में हुए एक विवाद में चश्मदीद होने के कारण उसे गवाह बना लिया गया। उसे अदालत में गवाही देने जाना था, आरोप है इससे पूर्व ही रविवार शाम आरोपित पक्ष का नौबत उसके घर में तमंचा लेकर आ गया। धमकी दी कि वह गवाही देने न जाए। आरोप है कि जान से मारने की धमकी भी दी है।
अतिक्रमण दस्ते में होगा बदलाव
बरेली : शहर में अतिक्रमण दस्ते में बदलाव के लिए सोमवार को नगर निगम अधिकारियों ने प्रवर्तन दल में 10 नए सेवानिवृत्त सैनिकों के साक्षात्कार लिए। इस दौरान टीम ने 90 लोगों के साक्षात्कार लिए गए। अधिकारियों के अनुसार मंगलवार को भी इंटरव्यू प्रक्रिया चलने के बाद नए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। नगर निगम अतिक्रमण दस्ते में शामिल प्रवर्तन दल में 10 नए लोगों का चयन किया जाना है, इसके लिए सार्वजनिक प्रकाशन भी किया गया था।
संयुक्त नगर आयुक्त मयंक यादव के अनुसार नई टीम के लिए सोमवार को सेवानिवृत्त सैनिकों के शिक्षा, सेवा संबंधी पत्रावलियों की जांच, सेवा के दौरान मिले मेडल व अन्य प्रशस्ती पत्र व फिटनेस समेत कई अन्य पहलुओं पर जानकारी ली गई। इससे पहले नगर निगम ने वर्ष 2019 में प्रवर्तन दल के सिपाहियों का चयन किया था।
प्रविधान के अनुसार पांच वर्ष के कार्यकाल के बाद नए सैनिकों का चयन किया जा रहा है। पांच सदस्यीय पैनल में अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव, संयुक्त नगर आयुक्त मंयक यादव, मुख्य नगर लेखा परीक्षक सतेंद्र सिंह, कर निर्धारण अधिकारी राजवीर सिंह व प्रवर्तन दल प्रभारी सुधीर कुमार रहे।
छात्रों को राहत, रुवि में पुराने पैटर्न पर ही होगी परीक्षा
बरेली : रुहेलखंड विश्वविद्यालय से जुड़े छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। वार्षिक परीक्षाएं समर्थ पोर्टल के माध्यम से कराने की बजाए पुराने पैटर्न पर ही कराई जाएंगी। इस बाबत राजभवन से सोमवार को आदेश जारी कर दिया गया। लेकिन यह भी हिदायत दी गई है कि अगले सत्र में परीक्षा समर्थ पोर्टल के जरिए ही कराई जाएगी।
इस आदेश के बाद उम्मीद है कि परीक्षा फार्म भरने के लिए रुवि का पोर्टल मंगलवार से खुल जाएगा। रुहेलखंड विश्वविद्यालय एवं उससे जुड़े महाविद्यालयों में परीक्षा फार्म भरने की अंतिम 25 अक्टूबर निर्धारित थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।