Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंचन मिश्रा के रूप में हुई मृतक युवती की शिनाख्त, झाडिय़ों में मिला था शव

    By Vivek BajpaiEdited By:
    Updated: Sun, 01 Nov 2020 09:48 AM (IST)

    थाना बिशारतगंज क्षेत्र के ग्राम अखा में रेलवे लाइन व सड़क के बीच झाडिय़ों में मिले महिला के शव की शिनाख्त थाना सुभाषनगर के ग्राम करगैना के डा. विजय कुमार मिश्रा की पुत्री कंचन मिश्रा के रूप में की गई है।

    गुरुवार को ग्राम अखा के रेलवे लाइन व सड़क के बीच झाडिय़ों में एक महिला का शव बरामद हुआ था

    बरेली, जेएनएन।  थाना बिशारतगंज क्षेत्र के ग्राम अखा में रेलवे लाइन व सड़क के बीच झाडिय़ों में मिले महिला के  शव की शिनाख्त थाना सुभाषनगर के ग्राम करगैना के डा. विजय कुमार मिश्रा की पुत्री कंचन मिश्रा के रूप में की गई है। मृतका के भाई भरत मिश्रा ने बताया कि एक दिन पूर्व ही वह यहां  मायके से अपनी ससुराल पीलीभीत गईं थी। समाचार पत्रों में खबर देखकर वे अपने पिता व परिवार के लोगों के साथ पोस्टमार्टम हाउस गए। तब उन्होंने शव को पहचाना। उन्होंने बताया कि माता जी की तबियत खराब होने के कारण वह पिछले दो माह से मायके में ही रह रही थी। उसने करवाचौथ व्रत की बात कहकर अपने घर जाने की इच्छा व्यक्त की तो वे स्वयं अपराह्न 04 बजे बरेली सैटलाइट बस स्टैण्ड पर पीलीभीत जाने वाली बस में बैठाकर आये थे। गुरुवार को घर पहुंचने के बाद कंचन ने रात 9.30 बजे तक कुशल क्षेम बताई थी। उसके बाद उनका फोन स्विच ऑफ हो गया । उन्होंने बताया कि दो वर्ष पूर्व उन्होंने कंचन का विवाह पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी के मोहल्ला गांधी स्टेडियम निवासी सुनील शास्त्री के साथ किया था ।उन्होंने कंचन के पति पर हत्या का आरोप लगाया है लेकिन अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है उनका कहना है कि उनकी सूचना पर थाना  सुनगढ़ी के प्रभारी निरीक्षक ने कंचन के पति सुनील शास्त्री को फिलहाल हिरासत में ले लिया है।सीओ आंवला चमन ङ्क्षसह चावड़ा ने बताया कि कंचन के मायके वालों ने उनकी शिनाख्त की है लेकिन अभी तक किसी प्रकार की तहरीर नहीं दी गई है। गुरुवार को ग्राम अखा के संमीप रेलवे लाइन व सड़क के बीच झाडिय़ों में एक महिला का शव बरामद हुआ था । हत्यारे ने उसका बड़ी ही वेरहमी से कत्ल किया था उसके चेहरे व गर्दन को चाकुओं से गोदा गया था तथा उसकी नाक भी काटी गई थी व दांत भी टूटे हुए पाए गए थे।

     

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner