ICSE Board Syllabus News: छात्राें काे मिलेगी तनाव से राहत, इंग्लिश और हिंदी के बाद कम हुआ 27 विषयों का पाठ्यक्रम
ICSE Board Syllabus News कोरोना महामारी के चलते बच्चों का मानसिक तनाव कम किया जा सके। इसके लिए आईसीएसई ने 10वीं और 12वीं के 27 विषयों के पाठ्यक्रम से 30 फीसदी कटौती कर दी है। इससे पहले बोर्ड की ओर से इंग्लिश और हिंदी का पाठ्यक्रम कम किया था।

बरेली, जेएनएन। ICSE Board Syllabus News: कोरोना महामारी के चलते बच्चों का मानसिक तनाव कम किया जा सके। इसके लिए आईसीएसई ने 10वीं और 12वीं के 27 विषयों के पाठ्यक्रम से 30 फीसदी कटौती कर दी है। इससे पहले बोर्ड की ओर से इंग्लिश और हिंदी का पाठ्यक्रम कम किया था। इसमें दसवीं के 15 और 12वीं के 12 विषयों का पाठ्यक्रम कम हुआ है। इससे छात्रों को अब निःसंदेह राहत मिलेगी तो वहीं अब अच्छे अंकों को स्कोर करना भी उनके लिए आसान होगा।
सेंट मारिया गोरेट्टी इंटर कालेज की प्रधानाचार्या एल्फोमसा जोसेफ ने बताया कि काउंसिल की ओर से संशोधित पाठ्यक्रम को वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। इसमें इंग्लिश और हिंदी के बाद अब 27 विषयों के संशोधित सिलेबस को जारी किया है। जिन विषयों के संशोधित पाठ्यक्रम को जारी किया है उसमें कक्षा 10 की हिस्ट्री, सिविक्स, जियोग्राफी, फिजिक्स, मैथेमेटिक्स, केमिस्ट्री, इकोनमिक्स, बायोलाजी, कमर्शियल स्टडीज, कमर्शियल एप्लीकेशन, एनवायरमेंट एप्लीकेशन, कंप्यूटर एप्लीकेशन, होम साइंस, योगा और फिजिकल एजुकेशन शामिल हैं।
वही बारहवीं कक्षा में कामर्स इकोनामिक्स, अकाउंट्स, बिजनेस स्टडीज, पालिटिकल साइंस, हिस्ट्री, जियोग्राफी, सोशियोलाजी, सायकोलाजी, एनवायरमेंट साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन और बायोटेक्नोलाजी शामिल है। कहा कि पाठयक्रम कम होने के बाद अब छात्र- छात्राएं बिना तनाव लिए पढ़ाई कर सकेंगे। यह निर्णय काउंसिल ने महामारी को देखते हुए छात्रों के हित में लिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।