IAS डा. सारिका मोहन बनीं बरेली की मंडलायुक्त, अब सेल्वा कुमारी जे. को सौंपी गई मेरठ मंडल की कमान
IAS Transfers in UP सेल्वा कुमारी जे. को मेरठ का मंडलायुक्त बनाया गया। 10 जून को उन्होंने बरेली मंडलायुक्त का कार्यभार संभाला था। उन्होंने बरेली के स्मार्ट सिटी के रुके हुए कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए खुद बीड़ा उठाया था।

बरेली, जागरण संवाददाता। IAS Transfers in UP: शासन ने आइएएस सेल्वा कुमारी जे. की जगह डा. सारिका मोहन को बरेली का नया मंडलायुक्त नियुक्त किया है। सेल्वा कुमारी जे. को मेरठ का मंडलायुक्त बनाया गया। 10 जून को उन्होंने बरेली मंडलायुक्त का कार्यभार संभाला था। उन्होंने बरेली के स्मार्ट सिटी के रुके हुए कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए खुद बीड़ा उठाया था। डा. सारिका मोहन इससे पहले आइसीडीएस की निदेशक थीं। अब उन्हें बरेली मंडल की कमान सौंपी गई है।
कुतुबखाना पुल का शुभारंभ रही बड़ी उपलब्धि
सेल्वा कुमारी जे. ने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत प्रस्तावित कुतुबखाना पुल को शुरू कराने में बड़ी भूमिका निभाई। जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद कर अधीनस्थ अधिकारियों को पुल निर्माण के लिए लगातार दिशा- निर्देश देती रहीं। वहीं निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार (आइसीडीएस) डा. सारिका मोहन को बरेली का नया मंडलायुक्त बनाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।