Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IAS डा. सारिका मोहन बनीं बरेली की मंडलायुक्त, अब सेल्वा कुमारी जे. को सौंपी गई मेरठ मंडल की कमान

    By Jagran NewsEdited By: Vivek Bajpai
    Updated: Fri, 30 Sep 2022 03:32 PM (IST)

    IAS Transfers in UP सेल्वा कुमारी जे. को मेरठ का मंडलायुक्त बनाया गया। 10 जून को उन्होंने बरेली मंडलायुक्त का कार्यभार संभाला था। उन्होंने बरेली के स्मार्ट सिटी के रुके हुए कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए खुद बीड़ा उठाया था।

    Hero Image
    IAS Transfers in UP: बरेली की मंडलायुक्‍त रहीं सेल्‍वा कुमारी जे। जागरण आर्काइव

    बरेली, जागरण संवाददाता। IAS Transfers in UP: शासन ने आइएएस सेल्वा कुमारी जे. की जगह डा. सारिका मोहन को बरेली का नया मंडलायुक्त नियुक्त किया है। सेल्वा कुमारी जे. को मेरठ का मंडलायुक्त बनाया गया। 10 जून को उन्होंने बरेली मंडलायुक्त का कार्यभार संभाला था। उन्होंने बरेली के स्मार्ट सिटी के रुके हुए कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए खुद बीड़ा उठाया था। डा. सारिका मोहन इससे पहले आइसीडीएस की निदेशक थीं। अब उन्‍हें बरेली मंडल की कमान सौंपी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुतुबखाना पुल का शुभारंभ रही बड़ी उपलब्धि

    सेल्वा कुमारी जे. ने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत प्रस्तावित कुतुबखाना पुल को शुरू कराने में बड़ी भूमिका निभाई। जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद कर अधीनस्थ अधिकारियों को पुल निर्माण के लिए लगातार दिशा- निर्देश देती रहीं। वहीं निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार (आइसीडीएस) डा. सारिका मोहन को बरेली का नया मंडलायुक्त बनाया गया है।