Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली के सरकारी कार्यालयों की बदहाली दूर कर बना दिया चकाचक, अब प्रयागराज नगर निगम को संवारेंगे आइएएस चंद्रमोहन गर्ग

    By Vivek BajpaiEdited By:
    Updated: Mon, 13 Jun 2022 12:20 PM (IST)

    बरेली के गांवों में शहरों की तरह सुविधा देने वाले रूर्बन मिशन को भी बेहतरी से अंजाम दिया। उन्होंने रूर्बन मिशन में स्थानीय जरूरतों के मुताबिक तमाम बदलाव भी कराए। इससे समय से रूर्बन मिशन के अंतर्गत तैयार किया गया उड़ला जागीर क्लस्टर जल्द शहरी अंदाज में नजर आएगा।

    Hero Image
    आइएएस चंद्र मोहन गर्ग का तबादला प्रयागराज नगर निगम हुआ है।

    बरेली, (पीयूष दुबे )। पान और मसाला के पीक से गंदी दीवारें और बदहाल नजर आने वाले विकास भवन और सरकारी कार्यालयों को कारपोरेट आफिसों में तब्दील करने वाले आइएएस ने जिले में एक नये अंदाज में विकास कार्य कराए। विकास भवन ही नहीं खंड विकास अधिकारियों के कार्यालयों का भी स्वरूप बदलवा दिया। ग्राम पंचायत भरतौल को प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार दिलाकर बरेली का नाम ऊंचा कराया। जिले को संवारने वाले सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग अब प्रयागराज नगर निगम को संवारेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली के गांवों में शहरों की तरह सुविधा देने वाले रूर्बन मिशन को भी बेहतरी से अंजाम दिया। उन्होंने रूर्बन मिशन में स्थानीय जरूरतों के मुताबिक तमाम बदलाव भी कराए। इससे समय से रूर्बन मिशन के अंतर्गत तैयार किया गया उड़ला जागीर क्लस्टर जल्द शहरी अंदाज में नजर आएगा। यही नहीं, मिनी स्टेडियम, हाट बाजार और नदियों को स्वच्छ बनाने में भी चंद्र मोहन गर्ग का खासा योगदान रहा।

    बरेली में हुई विदाई पार्टी के दौरान उनके कार्यकाल में कराये गए कार्यों के बारे में साथी अफसरों ने बखान किया। विदाई पार्टी में विकास कार्यों के बारे में बताया। विदाई पार्टी से पहले उन्होंने बताया कि बरेली में काफी सीखने को मिला। प्रयागराज में नगर आयुक्त के पद को चुनौती पूर्ण कार्य बताया लेकिन बेहतरी से काम करके वहां भी विकास करने पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही।

    इस दौरान डीसी मनरेगा गंगा राम, पीडी डीआरडीए तेजवंत सिंह, डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार, डीडीओ चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, बीएसए विनय कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार, डीएचओ पुनीत कुमार पाठक, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी योगेश पांडेय, डीपीओ दीनानाथ द्विवेदी, सीवीओ डा. ललित कुमार वर्मा, बीडीओ रामनगर आशीष पाल, बीडीओ बहेड़ी गरिमा, बीडीओ शेरगढ़ भगवानदास, बीडीओ मझगवां ज्ञानप्रकाश, बीडीओ मीरगंज रामप्रकाश, प्रशासनिक अधिकारी एमपी सिंह आदि मौजूद रहे।