Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काले धंधे का विरोध करने पर पति ने दिखाए असली रंग, मायके पहुंच कर कह दिए ‘तीन शब्द’ तो पत्नी के उड़ गए होश

    Updated: Mon, 15 Jul 2024 07:57 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में तीन तलाक का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी को ड्र्रग्स के धंधे का विरोध करने पर तीन तलाक दे दिया। आरोप है कि युवक ने शादी में मिले सामान को बेचकर ड्रग्स खरीदकर लाया। विरोध करने पर पत्नी को मायके में छोड़ दिया और वहीं पर तीन तलाक दे दिया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

    Hero Image
    ड्रग्स के धंधे के विरोध पर पत्नी को दिया तीन तलाक।

    जागरण संवाददाता, बरेली। दहेज का सामान बेचकर आरोपी ड्रग्स खरीद लाया। फिर पत्नी से कहा कि अब ड्रग्स का धंधा करूंगा। विरोध पर पत्नी की पिटाई कर और तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। एसएसपी के आदेश पर प्राथमिकी लिखकर कैंट पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    इज्जतनगर के कलारी गांव निवासी रोशन के अनुसार, 15 जनवरी 2023 को हफीज खां निवासी ठिरिया निजावत खां कैंट के साथ निकाह हुआ। बुलेट गाड़ी, सोना-चांदी, तांबे का सामान व 10 लाख रुपये पिता ने खर्च किया। निकाह के कुछ समय बाद ही आरोपी ने दहेज का सामान पांच लाख रुपये में बेच दिया। 

    ड्रग माफिया कादिर खां के घर से पाउडर की शक्ल में दो पैकेट ड्रग्स खरीद लाया। कहा कि तुम नहीं जानती, हम ड्रग्स खरीदकर लाए हैं। अब इसी का व्यापार करेंगे। विरोध किया, घरवालों को जानकारी दी। 

    इसी के बाद आरोपी ने जानलेवा हमला कर दिया। तीन माह की बेटी को कमरे में बंद कर दिया। कई दिनों तक भूखा-प्यासा रखा। 28 अप्रैल को मायके ले जाकर दरवाजे पर तीन तलाक दे दिया। 

    इंस्पेक्टर कैंट जेएन पांडेय ने बताया कि प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: चंद रुपयों में बिक गया सीनियर असिस्टेंट… एक फाइल के बदले में मांगी रिश्वत, फिर एंटी करप्शन टीम ने ऐसे दबाेचा

    यह भी पढ़ें: खून चढ़ता गया… हालत बिगड़ती गई, एक साथ छीन ली दो जिंदगियां; घरवाले माथा पकड़ कर बैठे, यह है मामला