Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्दी कीजिए, एकमुश्त समाधान योजना के तहत सरचार्ज माफी की आखिरी तारीख 31 मार्च

    By Sant ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 30 Mar 2021 04:05 PM (IST)

    सरकार ने इस महीने के शुरूआत में घरेलू व निजी नलकूप उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) शुरू किया है। घरेलू उपभोक्ताओं के ब्याज माफी हेतु बि ...और पढ़ें

    Hero Image
    इस महीने के शुरूआत में घरेलू व निजी नलकूप उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) शुरू किया है।

    बरेली, जेएनएन। सरकार ने इस महीने के शुरूआत में घरेलू व निजी नलकूप उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) शुरू किया है। घरेलू उपभोक्ताओं के ब्याज माफी हेतु बिजली विभाग द्वारा चलाई जा रही ओटीएस योजना पंजीकरण एवं पूरे भुगतान की अंतिम तारीख 31 मार्च है। ऐसे में 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पात्र उपभोक्ताओं के लिए उपकेंद्रों पर काउंटर सुबह से ही खुलेंगे। काउंटर पर ही उपभोक्ता पूरी बकाया धनराशि जमा कर सरचार्ज माफ करा सकते हैं। उपभोक्ता ऑनलाइन भी भुगतान कर सकते हैं। योजना के तहत पंजीकरण के बावजूद समय पर पूरा बिल जमा न करने पर 30 फीसद रकम जमा करने के बावजूद ब्याज तो पूरा लगेगा ही, साथ में कनेक्शन भी काट दिया जाएगा। वहीं, सरचार्ज यानी ब्याज की दर भी काफी ज्यादा है। क्योंकि दो फीसद हर महीने के हिसाब से एक साल का करीब 24 फीसद ब्याज लगता है। यानी, योजना का लाभ लेने पर अच्छी खासी रकम अतिरिक्त देने से बचा जा सकता है।

    लाइनलॉस भी होगा कम 

    ऊर्जा मंत्री अपनी हर बैठक में लाइनलास कम करने पर जोर दे रहे हैं। बावजूद इसके बरेली मंडल का लाइनलास अब भी 19 फीसद से कम नहीं हो सका है। इसके पीछे कई वजह हैं, जिनमें डिफाल्टर भी मुख्य कारण हैं । मंडल में करीब 14.18 लाख बिजली उपभोक्ता डिफाल्टर मिले हैं। ये ऐसे लोग हैं, जिन्होंने लंबे समय से बिजली बिल का भुगतान ही नहीं किया है। खास बात ये है कि ये संख्या पिछले महीने के मुकाबले बढ़ी है।

    दिसंबर महीने के मुकाबले घटा लाइनलॉस

    मंडल में बिजली महकमे का दिसंबर महीने का लाइनलॉस 21.03 फीसद था। लगभग यही हाल प्रदेश के अन्य जिलों का भी था। इसके बाद महकमे ने विशेष अभियान चलाया, जिसके बाद लाइनलॉस अगले एक महीने में ही करीब दो फीसद नीचे पहुंच गया।