Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बरेली में सब्जियों के दाम में आई भारी गिरावट, तीन रुपये किलो मिल रही गोभी, जानें क्या हो गए आलू-बैगन के दाम

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 11 Dec 2021 07:37 AM (IST)

    Vegetables Price Drop in Bareilly दस दिन पहले तक आसमान छू रही सब्जियों की कीमत अब काफी गिर गई है। इससे आम लोगों को जहां राहत मिली है वहीं सब्जी उगाने वाले किसानों से लेकर आढ़तियों का नुकसान हो रहा है। बाजार में सब्जी बर्बाद भी हो रही है।

    Hero Image
    दस दिन में 16 रुपये से छह रुपये प्रति किलोग्राम पहुंचा आलू

    बरेली, जेएनएन। Vegetables Price Drop in Bareilly : दस दिन पहले तक आसमान छू रही सब्जियों की कीमत अब काफी गिर गई है। इससे आम लोगों को जहां राहत मिली है, वहीं सब्जी उगाने वाले किसानों से लेकर आढ़तियों का नुकसान हो रहा है। बाजार में काफी सब्जी बर्बाद भी हो रही है। शहर की डेलापीर मंडी में सब्जियों के मूल्य काफी गिर गए हैं। सब्जियों का राजा आलू भी काफी सस्ता बिक रहा है। यही नहीं, लौकी 15 से 18 रुपये प्रति किलो, धनिया 20 से 25 रुपये किलाे, टमाटर 25 से 26 रुपये किलो, शिमला मिर्च 15 से 16 रुपये किलो और प्याज 15 से 18 रुपये किलो बिक रहा है। अब तक इनमें से अधिकांश सब्जियों की कीमत एक पखवाड़ा पहले लगभग दोगुनी थी। एकदम से इतनी कीमत गिरने की वजह से किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं, आढ़तियों की कमाई भी कम हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमद बढ़ी, इसलिए घटे सब्जियों के दाम : मंडी में अचानक आसपास के कई जिलों से सब्जी आ गई है। इनमें फर्रुखाबाद, कन्नौज से काफी मात्रा में आलू आया है। वहीं गोभी का उत्पादन बरेली व सटे हुए जिलों में भी काफी है। यही वजह रही कि सब्जियों के दाम कम हुए। डेलापीर मंडी के सब्जी आढ़ती सलीम खां ने बताया कि बाजार में नया आलू आने के बाद से पुराना आलू ग्राहक ना के बराबर ले रहे हैं। फर्रुखाबाद समेत आसपास के जिलों से आलू आने की वजह से कीमतें कम हो गई हैं।

    सब्जी का नाम - एक दिसंबर - 10 दिसंबर

    आलू - 15 से 16 रुपये - 6 से 7 रुपये

    बैंगन - 10 से 12 रुपये - 5 से 6 रुपये

    गोभी - 20 से 22 रुपये - 3 से 4 रुपये

    पालक - 20 से 22 रुपये - 5 से 6 रुपये

    (नोट सब्जियों के मूल्य थोक मंडी रुपये प्रति किलोग्राम में दिए गए हैं।)