होटल रेटिंग का झांसा देकर युवक को फंसाया, कर ली 6.85 लाख की ठगी; FIR दर्ज
साइबर ठगों ने होटल रेटिंग का झांसा देकर युवक को फंसाया और उससे 6.85 लाख रुपये की ठगी कर ली। मामले में साइबर क्राइम थाने में प्राथमिकी पंजीकृत की गई है।

जागरण संवाददाता, बरेली। साइबर ठगों ने होटल रेटिंग का झांसा देकर युवक को फंसाया और उससे 6.85 लाख रुपये की ठगी कर ली। मामले में साइबर क्राइम थाने में प्राथमिकी पंजीकृत की गई है।
बारादरी के सहसवानी टोला निवासी उनैब आरिफ ने पुलिस को बताया कि 19 अप्रैल को उनके वाट्स-एप पर एक संदेश आया। जिसमें गूगल मैप के जरिए होटलों की रेटिंग करने पर मुनाफा होने के बात कही गई। शुरूआत में उन्हें कुछ रकम प्राप्त होने लगी तो उन्हें भरोसा हो गया।
आरोप है कि इसके बाद आरोपितों ने एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा और टास्क लेने के कुछ रकम जमा करने की बात कही। आरोप है कि इसके बाद धीरे-धीरे उनसे करीब 6.85 लाख रुपये जमा करा लिए। इसका मुनाफा भी लाखों में बताया गया लेकिन जब रकम निकालने की कोशिश की तो नाकाम रहे। जब उन्होंने आरोपितों से संपर्क करने का प्रयास किया तो उनका फोन बंद आने लगा। मामले में प्राथमिकी लिखी गई है।
साइबर ठगी से बचने के लिए यह करें उपाय
- कभी भी किसी भी कस्टमर केयर का नंबर गूगल से न निकाले
- यदि कोई नंबर गूगल से निकाला है तो अपने बैंक खातों से संबंधित जानकारी न दें
- किसी भी व्यक्ति के साथ कोई ओटीपी शेयर न करें
- अनजान नंबर से आए लिंक पर भी कभी क्लिक न करें
- किसी भी तरह के लालच में न आएं
- कोई इंवेस्टमेंट का झांसा दे तो कभी भरोसा न करें
- पुलिस कभी भी वीडियो काल या डिजिटल अरेस्ट नहीं करती, यदि कोई ऐसा करता है तो उसकी बातों पर यकीन न करें
- यदि कोई होटल रेटिंग के नाम पर रुपये देने की बात कहे तो उस पर भरोसा न करें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।