Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Lok Sabha Election: बरेली में आज गृहमंत्री अमित शाह व अखिलेश यादव करेंगे जनसभा, जनता से मांगेंगे वोट

    Updated: Thu, 02 May 2024 07:42 AM (IST)

    UP Lok Sabha Election 2024 गृहमंत्री अमित शाह हार्टमैन स्थित रामलीला मैदान में भाजपा बरेली लोकसभा क्षेत्र भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार के समर्थन में जनसभा करेंगे। अखिलेश यादव देवचरा में सपा-कांग्रेस गठबंधन आंवला लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी नीरज मौर्य के समर्थन में आयोजित जनसभा में प्रतिभाग करेंगे। तय कार्यक्रम अनुसार अमित शाह दोपहर एक बजे रामलीला मैदान स्थित जनसभा स्थल पहुंचेंगे।

    Hero Image
    बरेली में अमित शाह और अखिलेश यादव की होगी जनसभा। जागरण

    जागरण संवाददाता, बरेली। Lok Sabha Election गृहमंत्री अमित शाह व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को शहर में होंगे। गृहमंत्री अमित शाह हार्टमैन स्थित रामलीला मैदान में भाजपा बरेली लोकसभा क्षेत्र भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार के समर्थन में जनसभा करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखिलेश यादव देवचरा में सपा-कांग्रेस गठबंधन आंवला लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी नीरज मौर्य के समर्थन में आयोजित जनसभा में प्रतिभाग करेंगे।

    इसे भी पढ़ें- शादी के बाद पूजा के लिए जा रहा था परिवार, सरयू नदी में नाव पलटी, तीन डूबे, एक महिला की मौत

    तय कार्यक्रम अनुसार, अमित शाह दोपहर एक बजे रामलीला मैदान स्थित जनसभा स्थल पहुंचेंगे। सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर बुधवार को जहां पुलिस अफसरों ने चप्पे-चप्पे की व्यवस्था देखी, वहीं भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपनी निगरानी में तैयारियों को पूरा कराया।

    इसे भी पढ़ें- गोरखपुर-आगरा में धूल भरी आंधी के बाद बारिश के आसार, जानिए कैसा रहेगा आज यूपी के मौसम का मिजाज

    इधर, अखिलेश यादव बदायूं होते हुए देवचरा स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। तय कार्यक्रम अनुसार, आखिलेश यादव दोपहर तीन बजकर 20 मिनट पर देवचरा पहुंचेंगे। शाम सवा चार बजे तक रुकने के बाद वह बरेली एयरपोर्ट पहुंचकर लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

    सपा जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप, प्रत्याशी नीरज मौर्य, बहेड़ी विधायक अताउर्रहमान, आदेश यादव गुड्डू व रविंद्र यादव कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेते नजर आए।