Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vegetable Prices Hike: बारिश ने बिगाड़ा रसोई का बजट, सब्जियों के दामों ने बढ़ाई चिंता, धनिया ने छुआ 'आसमान'

    Updated: Tue, 17 Sep 2024 01:53 PM (IST)

    Vegetable Price Hike भारी बारिश ने सब्जियों की खेती को तबाह कर दिया है जिससे धनिया के भाव आसमान छू रहे हैं। टमाटर के दाम भी बढ़ रहे हैं। आलू प्याज लोकी भिंडी कद्दू शिमला मिर्च हरी मिर्च गोभी और बैंगन के दाम भी बढ़ गए हैं। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि अभी कुछ दिनों तक दाम बढ़े रहने के आसार हैं।

    Hero Image
    Bareilly News: धनिया के भाव आसमान छू रहे हैं।

    जागरण संवाददाता, बरेली। लगातार हो रही वर्षा के चलते सब्जियों के दाम में बीते पांच दिनों में वृद्धि हुई है। सबसे ज्यादा हरि सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हुई है। दुकानदार बताते है कि कई जगह अधिक वर्षा होने के चलते खेतों में पानी भर गया है, जिस वजह से फसलें खराब हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सब्जी कारोबारियों के मुताबिक अभी कुछ दिन दाम बढ़े रहने के आसार नजर आ रहे है। आलू के दाम पांच रुपये प्रतिकिलो तक बढ़े हुए है तो वही प्याज में भी सात से 10 रुपए की तेजी है। सबसे ज्यादा दाम हरा धनिया के बढ़ गए हैं, जो थोक में 500 रुपये प्रतिकिलो तक बिक रहा है।

    घर का खर्च बढ़ा

    अगस्त में यही धनिया 200 रुपये प्रतिकिलो तक बिका था। लगातार बढ़ रहे सब्जियों के दाम से घर में खर्च बढ़ गया है। महिलाएं बताती है कि एक ओर खाद्य तेल से दाम बढ़ने से रसोई का बजट बिगड़ा हुआ है तो वही सब्जियों के दाम ने भी रसोई के बजट को बिगाड़ा है।

    वर्षा की वजह से डूबी फसल

    सब्जी विक्रेता मदन लाल बताते है कि वर्षा की वजह से मेथी, पालक, धनिया को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ हैं। टमाटर की पूरी फसल बेंगलुरु से आती है, तो वही बैंगन इंदौर से आ रहे है। वही कासगंज से आने वाले हरि सब्जियां भी खेतों में पानी भरने की वजह से डूब गई है। कुछ दिनों तक बढ़े हुए दाम में राहत मिलने के आसार नहीं है।

    सब्जी थोक फुटकर

    • आलू - 25 30
    • प्याज - 40 45
    • लोकी - 15 25
    • भिड़ी - 20 30
    • कद्दू - 15 25
    • शिमला - 50 65
    • हरि मिर्च - 40 55
    • गोभी - 30 45
    • हरा धनिया - 500 700
    • टमाटर - 40 55
    • बैंगन - 25 35

    वर्षा से सब्जियों के दाम में बढ़े है। कई जिलों में बाहर से आने वाली सब्जियाें की फसल डूबी हुई है। जिस वजह सब्जियों की आवक भी कम हैं।। सलीम खान, सब्जी कारोबारी,डेलापीर

     बीते तीन दिन में सब्जियों के दाम में बढ़े है। जिसके चलते मंडी में आने वाले ग्राहक कई जगह भाव पूछ कर ही सब्जी खरीद रहे है। रोहित, सब्जी विक्रेता

    खाद्य तेल के बाद अब सब्जियों के दाम भी लगातार बढ़ रहे है। जिसके चलते रसोई का बजट बिगड़ रहा है, अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। रेनू सिंंह, गृहणी