Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली में सिपाही से हेडकांस्टेबल के बेटे बोले- ले लीजिए बढ़िया है, जानिए आगे क्या हुआ

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jan 2021 10:17 AM (IST)

    रिजर्व पुलिस लाइन के वाचक कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल ने सुभाषनगर के गंगानगर में प्लाट दिखाया। हेड कांस्टेबल व उनके दोनों बेटों ने कहा कि प्लाट बढ़िया है ले लीजिए। दस लाख रुपये में सौदा तय हुआ। इस पर दो लाख 80 हजार रुपये खाते से आरटीजीएस कर दिए।

    Hero Image
    बरेली में सिपाही से हेडकांस्टेबल के बेटे बोले- ले लीजिए बढ़िया है, जानिए आगे क्या हुआ

     बरेली, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के बरेली में हेड कांस्टेबल और उसके पुत्रों द्वारा कांस्टेबल के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीडित सिपाही ने प्लाट बेचने के नाम पर करीब सात लाख रुपए ठगने का आरोप लगाया है। मामले में सुभाष नगर पुलिस ने आरोपित हेड कांस्टेबल रामेश्वर दयाल, उसकी पत्नी, दोनों बेटे प्रद्युम्मन व सुमित के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस लाइंस में तैनात सिपाही बना शिकार  

    पीड़ित कांस्टेबल प्रेम किशोर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में तैनात हैं। मामला 24 अप्रैल 2019 का है। प्रेम किशोर ने बताया कि रिजर्व पुलिस लाइन के वाचक कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल ने उन्हें सुभाषनगर के गंगानगर में प्लाट दिखाया। हेड कांस्टेबल व उनके दोनों बेटों ने कहा कि प्लाट बढ़िया है ले लीजिए। दस लाख रुपये में सौदा तय हुआ। इस पर दो लाख 80 हजार रुपये खाते से आरटीजीएस कर दिए। चार लाख रुपये और आरटीजीएस के माध्यम से दिए।

    रजिस्ट्री के लिए नहीं हेडकांस्टेबल के न आने पर हुआ शक 

    बैनामे की तारीख तय हुई, 45 हजार दो सौ रुपये के स्टांप भी खरीद लिए लेकिन, रजिस्ट्री के लिए हेड कांस्टेबल आए ही नहीं। तब उन्हें धोखाधड़ी की शंका हुई। उन्होंने आरोपित से रुपये वापस मांगे तो छह लाख साठ हजार रुपये का चेक दे दिया, जो बैंक में लगाने पर बाउंस हो गया। इसकी शिकायत करने पर आरोपित व उसके बेटे जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़ित ने एसएसपी को पूरा घटनाक्रम बताया। एसएसपी के निर्देश पर आरोपितों पर मुकदमा दर्ज किया गया।