Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामपुर में CRPF ग्रुप कैंप पर आतंकी हमले में दोष मुक्त किए गए गुलाब खान, भाई बोले- देर से सही, पर न्याय मिला

    By Abhishek PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 02 Nov 2019 09:58 AM (IST)

    12 साल पहले रामपुर में सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पर हुए आतंकी हमले में बहेड़ी के शाहगढ़ मुहल्ले में रहने वाले गुलाब खान को शुक्रवार को न्यायालय ने दोष मुक्त कर दिया गया।

    रामपुर में CRPF ग्रुप कैंप पर आतंकी हमले में दोष मुक्त किए गए गुलाब खान, भाई बोले- देर से सही, पर न्याय मिला

    जेएनएन, बरेली : 12 साल पहले रामपुर में सीआरपीएफ  ग्रुप सेंटर पर हुए आतंकी हमले में बहेड़ी के शाहगढ़ मुहल्ले में रहने वाले गुलाब खान को शुक्रवार को न्यायालय ने दोष मुक्त कर दिया गया। इस मौके पर जब जागरण ने उनके बड़े भाई कमल खान से बात की तो बोले- देर से सही, पर न्याय मिला। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुलाब के बड़े भाई ने बताया कि जब आठ फरवरी 2008 में एसटीएफ  ने तड़के गुलाब खान को घर से उठाया था तो ऐसा लगा मानो घर पर मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा हो। गैर तो गैर अपनों ने भी उन लोगों से मुंह मोड़ लिया। रिश्तेदार भी उन्हें शक की निगाह से देखने लगे थे, लेकिन उन्हें भारतीय न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास था कि एक दिन उनके भाई को कोर्ट से न्याय मिलेगा। शुक्रवार को जब कोर्ट ने भाई को दोष मुक्त करार दिया तो लग रहा है जैसे देर से सही, पर न्याय की जीत हुई है।

    ये थे आरोप

    दरअसल, रामपुर में आतंकी हमले के बाद एसटीएफ  ने गुलाब खान के साले शरीफ  को गिरफ्तार किया था। एसटीएफ का आरोप था शरीफ  ने अपने बहनोई गुलाब खान के बहेड़ी स्थित घर में हथियार छुपा कर रखे थे। हमले के दिन यहीं से हथियार लेकर वह गया था। जबकि गुलाब खान के परिजनों का कहना था कि शरीफ  उनके घर कभी आया ही नहीं था।

    घर से किया गिरफ्तार, रामपुर से दिखाई गिरफ्तारी

    गुलाब खान के परिजनों का यह भी कहना है कि एसटीएफ  ने आठ फरवरी 2008 को सुबह सात बजे गुलाब खान को घर में सोते समय उठाया था, लेकिन उसकी गिरफ्तारी रामपुर से दिखाई गई।