Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: जीएसटी के सहायक आयुक्त 15 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार, फर्म रजिस्ट्रेशन के ल‍िए मांग थे 25 हजार

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 06:09 PM (IST)

    रामपुर में जीएसटी सहायक आयुक्त सतीश कुमार को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया। आले नबी नामक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि फर्म पंजीकरण के लिए उनसे रिश्वत मांगी जा रही है। बार-बार आवेदन निरस्त होने पर सहायक आयुक्त ने 25 हजार रुपये की मांग की थी। शिकायत सही पाए जाने पर विजिलेंस ने जाल बिछाकर सतीश कुमार को रंगे हाथ पकड़ा।

    Hero Image
    विजिलेंस की गिरफ्त में आरोपित सहायक आयुक्त सतीश कुमार। सौ- विजिलेंस

    जागरण संवाददाता, बरेली। जीएसटी रामपुर में एक फर्म के पंजीकरण के नाम पर 15 हजार रुपये रिश्वत लेते सहायक आयुक्त को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। बरेली विजिलेंस थाने में आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कराई गई है। विजिलेंस की टीम उससे पूछताछ में जुटी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजिलेंस टीम के मुताबिक, रामपुर के थाना भोंट निवासी आले नबी ने विजिलेंस टीम से शिकायत की थी। बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी नजमा के नाम से प्लास्टिक की पन्नी, गत्ते का स्क्रैब आदि के काम को एक फर्म खोलने के लिए जीएसटी पोर्टल पर आवेदन किया था। सभी दस्तावेज पूरे होने के बाद भी दो बार उनका आवेदन निरस्त कर दिया गया। सभी दस्तावेज पूरे होने के बाद भी जब आवेदन बार-बार निरस्त हुआ तो उन्होंने रामपुर जीएसटी कार्यालय में जाकर सहायक आयुक्त सतीश कुमार से बात की।

    आरोप है कि आरोपित सहायक आयुक्त ने उनसे 25 हजार रुपये की मांग की। कहा कि बिना रिश्वत के रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकता। आले नबी ने खुद की आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए इतने रुपये नहीं चुका पाने की गुहार लगाई मगर आरोपित ने दो टूक कहा कि अगर रुपये नहीं दे सकते तो रजिस्ट्रेशन भी नहीं होगा। काफी देर बातचीत के बाद दोनों में तय हुआ कि 25 हजार रुपये एक बार में तो नहीं दे पाएंगे लेकिन, पहली बार में 15 हजार और दूसरी बार में 10 हजार रुपये दे सकते हैं। इस पर सतीश कुमार तैयार हो गए। इस मामले की शिकायत आले नबी ने विजिलेंस टीम से की तो एसपी विजिलेंस ने मामले की जांच कराई।

    प्राथमिक जांच में आले नबी के लगाए गए सभी आरोप सही पाए गए। इसके बाद ट्रैप सेट किया गया। बुधवार को विजिलेंट की टीम रामपुर पहुंची और वहां से ट्रीटेट नोट आले नबी को दिए। सहायक आयुक्त के बात करने पर उन्होंने आले नबी को अपने ही कार्यालय में बुला लिया। 15 हजार रुपये सहायक आयुक्त के हाथ में देते ही आले नबी ने टीम को इशारा किया और टीम ने तत्काल ही उन्हें दबोच लिया। फिनाफ्थलीन में हाथ धुलवाए गए तो रंग छूट गया। इसके बाद टीम उन्हें गिरफ्तार कर बरेली ले आई। यहां पर विजिलेंस थाने में सतीश के विरुद्ध प्राथमिकी लिखाई गई है। आरोपित सतीश कुमार से से विजिलेंस की टीम पूछताछ कर रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner