Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलमंत्री के निर्देश पर जांच करने पहुंची गोरखपुर की टीम, जारी होगी मेजर चार्जशीट

    By Sant ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 23 Mar 2021 07:30 AM (IST)

    इज्जतनगर मंडल के टनकपुर स्टेशन के होम सिग्नल से 17 मार्च को पूर्णागिरि जनशताब्दी के रोल डाउन होने के मामले में डीआरएम के निर्देश पर गठित टीम जांच कर रही है। अब रेल मंत्री ने मामले का वीडियो देख जांच व कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    दोपहर बाद टीम यहां से टनकपुर के लिए रवाना हुई।

    बरेली, जेएनएन। इज्जतनगर मंडल के टनकपुर स्टेशन के होम सिग्नल से 17 मार्च को पूर्णागिरि जनशताब्दी के रोल डाउन होने के मामले में डीआरएम के निर्देश पर गठित टीम जांच कर रही है। अब रेल मंत्री ने मामले का वीडियो देख पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी को जांच व कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके लिए मुख्यालय से तीन अधिकारियों व उनके साथ पांच अन्य टेक्निकल सदस्यों की टीम सोमवार को गोरखपुर से हावड़ा-हरिद्वार एक्सप्रेस से बरेली पहुंची। दोपहर बाद टीम यहां से टनकपुर के लिए रवाना हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय गोरखपुर से तीन सदस्य चीफ पैसेंजर ट्रैफिक मैनेजर (सीपीटीएम) आलोक ङ्क्षसह, चीफ इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव इंजीनियर (सीईएलई) पीके सारस्वत, चीफ रोङ्क्षलग स्टॉक इंजीनियर (सीआरएसई) योगेश मौर्य के साथ पांच अन्य सदस्य बरेली पहुंचे। तीनों अधिकारी पूरे मामले की टेक्निकल जांच करेंगे। लोकल स्तर पर हो रही जांच में लोको पायलट मुबारक अंसारी, सहायक लोको पायलट जितेंद्र कुमार, गार्ड आरसी प्रसाद, स्टेशन अधीक्षक, स्टेशन मास्टर समेत 16 कर्मचारियों के खिलाफ जांच हो रही है। इसमें कई लोगों के बयान भी दर्ज हो चुके हैं।

    जारी होगी मेजर चार्जशीट

    वैसे तो मंडल में ट्रेन रोलडाउन का पहला मामला नहीं है, लेकिन हाई स्पीड में कई किलोमीटर ट्रेन बैक होने की घटना पहली है। पीलीभीत, टनकपुर, खटीमा, बनबसा के स्टेशन अधीक्षक, स्टेशन मास्टर समेत 16 कर्मचारियों को जांच में शामिल कर इनके खिलाफ मेजर चार्जशीट जारी करने की तैयारी है।

    ------------------------------