यात्रियों के लिए खुशखबरी, 23 फरवरी से बरेली - दिल्ली के लिए चलेगी पैसेंजर ट्रेन
दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से राहत भरी खबर है। रेल बोर्ड की ओर से पैसेंजर ट्रेनों को चलाने का आदेश जारी किया गया है। जिसमें बरेली-दिल्ली पैसेंजर भी शामिल है। पैसेंजर ट्रेन 11 माह बाद शुरू होने जा रही है।

बरेली, जेएनएन। दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से राहत भरी खबर है। रेल बोर्ड की ओर से पैसेंजर ट्रेनों को चलाने का आदेश जारी किया गया है। जिसमें बरेली-दिल्ली पैसेंजर भी शामिल है। 24 मार्च से बंद पैसेंजर ट्रेन 11 माह बाद शुरू तो होने जा रही है, लेकिन यह भी स्पेशल ट्रेन बनकर चलेगी। यह ट्रेन बरेली से शाम 5.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी। रेल बोर्ड की ओर से इस ट्रेन के संचालन का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ऑपरेटिंग विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। स्टेशन अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि रेल बोर्ड से मेल-एक्सप्रेस के साथ ही पैसेंजर ट्रेनों के संचालन के लिए डिवीजन स्तर से प्रस्ताव मांगे गए थे। रेल बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल में इस ट्रेन को पैसेंजर की जगह मेल व स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाने के आदेश दिए गए हैं। 23 फरवरी से यह जंक्शन से रवाना होगी। बोर्ड ने इस ट्रेन के नंबर में भी परिवर्तन किया है। बता दें कि पहले इस ट्रेन का नंबर 54075-76 हुआ करता था, लेकिन अब यह ट्रेन 04303-04 के नाम से चलेगी। यह ट्रेन रामगंगा, आंवला, चंदौसी होकर दिल्ली जाती है।
कोरोना ने थामी थी ट्रेन की रफ्तार
कोरोना के चलते जब लॉकडाउन लागू हुआ तो ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया। हालांकि इस दौरान यात्री ट्रेन बंद रही जबकि मालगाड़ी चालू रही। अभी तक लोगों को आने जाने में बड़ी परेशानी होती थी लेकिन जैसे जैसे कोरोना का असर कम हो रहा है। वैसे वैसे यात्री ट्रेन भी धीरे धीरे पटरी पर लौट रहीं हैं। इससे यात्रियों को भी काफी सहूलियत हो जाएगी। हालांकि अभी भी रेलवे पूरी क्षमता से अपनी ट्रेन नहीं चला रहा है लेकिन जैसे जैसे कोरोना का असर कम हो रहा है। वैसे वैसे धीरे धीरे ट्रेनों का संचालन सुचारू रूप से होता जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।