Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly News: दहेज में दूल्हे की मम्मी-पापा के लिए भी मांगा जेवर, युवती ने की खुदकुशी

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 10:46 AM (IST)

    बरेली में एक युवती ने दहेज की बढ़ती मांग से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मृतका की मां के अनुसार सगाई के बाद से ही वर पक्ष मोटरसाइकिल डबल बेड और माता-पिता के लिए जेवर की मांग कर रहा था। असमर्थता जताने पर शादी से इनकार कर दिया गया जिसके बाद युवती ने यह कदम उठाया। पुलिस ने दूल्हे और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    Bareilly News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बरेली शादी के एक साल पहले ही वर पक्ष की ओर से दहेज में माता-पिता के लिए भी जेवर मांगने समेत अन्य डिमांड करने और शादी से मुकरने से आहत युवती ने खुदकुशी कर ली। वधू पक्ष की शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने युवक, उसके माता-पिता समेत चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुभाषनगर थाना क्षेत्र के वंशीनगला गुफा वाला मंदिर निवासी शीला देवी ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह मजदूरी कर परिवार का जीविकोपार्जन कर रही हैं। उनकी बेटी रिमझिम की पास के शिवांग के साथ नंवबर-2024 को सगाई हुई।

     पुलिस ने दूल्हा, माता-पिता समेत चार पर दर्ज की प्राथमिकी

    शादी की तिथि 10 नवंबर 2025 तय की। आरोप लगाया कि सगाई के बाद से दूल्हा शिवांग, पिता चंद्र सैनी, भाई-बासू और बहन मुस्कान सभी लोग रिमझिम से फोन पर बात करने लगे। सभी रिमझिम को प्रताड़ित करते और कहते कि अब तो लड़के की मम्मी-पापा को जेवर आता है, तुम क्या-क्या लेकर आओगी? मोटर साइकिल व शीशम की लकड़ी का डबलबैड तो देना ही पड़ेगा। दहेज की कोई ना कोई नई मांग बढ़ने से रिमझिम परेशान हो गई।

    नवंबर 2024 में सगाई के बाद से लगातार बढ़ती जा रही थी वर पक्ष की डिमांड

    उसने कहा कि वह हम इतना सब नहीं कर पायेंगे। जब यह बात दूल्हा शिवांग, उसके मम्मी-पापा भाई से कहते हुए बताया कि मेरी मम्मी आप लोगों की दहेज की मांग पूरी नहीं कर पायेंगी तो उक्त सभी लोगों ने एक राय होकर कहा कि अब शादी नहीं होगी। इस पर रिमझिम ने कहा कि मेरा क्या होगा तो दूल्हा शिवांग व उनके परिवार के लोगों ने कहा तुम जीओ या मरो, हम लोगों से कोई मतलब नहीं। इससे आहत रिमझिम ने बुधवार को खुदकुशी कर ली।

    रिमझिम की मां के शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने दूल्हा शिवांग, उसकी मां वर्षा, पिता चंद्र सैनी भाई बासू व बहन मुस्कान के विरुद्ध गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।