Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly News: गरीब नवाज एक्सप्रेस में इस वजह से लगाया गया HOG इंजन, सवा घंटे खड़ी रही ट्रेन

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 07:49 AM (IST)

    बरेली जंक्शन पर गरीब नवाज एक्सप्रेस की जेनरेटर कार में डीजल कम होने के कारण एहतियातन एचओजी इंजन लगाया गया। इस वजह से ट्रेन को लगभग 115 घंटे तक रोकना पड़ा जिससे यात्री परेशान हुए। कंट्रोल रूम को सूचना देने के बाद मुरादाबाद रेल मंडल के अधिकारियों ने एचओजी इंजन लगाने का आदेश दिया।

    Hero Image
    गरीब नवाज एक्सप्रेस में डीजल कम होने पर लगाया गया एचओजी इंजन। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बरेली। अप लाइन की गरीब नवाज एक्सप्रेस जेनरेटर कार का डीजल कम होने पर उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल के बरेली रेलवे जंक्शन पर ट्रेन में एहतियातन एचओजी इंजन लगाया गया, जिससे जेनरेटर कार के बंद होने के बावजूद ट्रेन में बिजली आपूर्ति की जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वजह से अप लाइन की गरीब नवाज एक्सप्रेस को 1:15 घंटे तक रोककर रखा गया। ट्रेन के खड़े रहने से परेशान यात्रियों ने शिकायत भी की।

    ट्रेन संख्या 15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस किशनगंज से अजमेर जंक्शन के बीच संचालित होती है। अप लाइन की गरीब नवाज एक्सप्रेस बुधवार को सुबह 8:18 बजे बरेली जंक्शन पर पहुंचीं और ट्रेन में लगी जेनरेटर कार में डीजल कम होने की जानकारी सामने आई।

    इससे जेनरेटर कार का डीजल खत्म होने पर ट्रेन में बिजली आपूर्ति बाधित होने का खतरा था। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता। इसके बाद लोको पायलट ने मामले की सूचना कंट्रोल को दी।

    कंट्रोल की सूचना पर गरीब नवाज एक्सप्रेस में एचओजी इंजन लगाने का संदेश स्थानीय रेलवे अधिकारियों को भेजा गया। मुरादाबाद रेल मंडल कार्यालय से मिले संदेश के बाद गरीब नवाज एक्सपेस में एचओजी इंजन लगाया गया।

    रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इंजन बदलकर ट्रेन को रवाना किया गया। इस वजह से ट्रेन को सवा एक घंटे की देरी से 9:32 बजे रवाना किया जा सका।

    जानें क्या होता है (एचओजी) इंजन

    हेड ऑन जनरेशन (एचओजी) इंजन की विशेषता यह होती है कि ट्रेनों के इलेक्ट्रिक इंजन के माध्यम से ही ओवरहेड तारों से बिजली लेकर उसे कोच में आपूर्ति करता है।

    इससे ट्रेनों में लगने वाली जेनरेटर पावर कार की जरूरत नहीं रहती है। इससे डीजल की बचत होने के साथ ही ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण कम होता है।