Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदू युवा वाहिनी नेता समेत चार पर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Tue, 27 Jun 2017 10:51 PM (IST)

    घर में घुसकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म व थाने में दारोगा पर हमला करने के आरोप में बरेली में हिंदू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी को जेल भेज दिया गया।

    हिंदू युवा वाहिनी नेता समेत चार पर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा

    बरेली (जेएनएन)। घर में घुसकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म व थाने में दारोगा पर हमला करने के आरोप में हिंदू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी समेत तीन को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। सोमवार देर रात आरोपियों ने सुभाषनगर थाना में भाजपा नेताओं और दारोगा से मारपीट के बाद जमकर बवाल काटा था। सुभाषनगर थाना क्षेत्र के गणेश नगर निवासी अविनाश उर्फ आशू का मुहल्ले के ही युवक से पुराना विवाद है। आरोप है कि सोमवार दूसरे पक्ष के घर महिलाएं अकेली थीं। तभी अविनाश हिंदू युवा वाहिनी के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, पंकज पाठक और अनिल सक्सेना के साथ उनके घर में घुस गए। घर में मौजूद महिलाओं से बदसलूकी की। आरोप है, इस दौरान चारों आरोपियों ने सास के सामने उसकी बहू के साथ दुष्कर्म किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: विश्वास भरी योगी सरकार के उपलब्धि भरे 100 दिन के दावे 

    सूचना पर पहुंची पुलिस अविनाश को मौके से पकड़कर थाने ले आई। जबकि तीन अन्य आरोपी भाग निकले। बाद में हिंदू  संगठन से जुड़े तीनों आरोपी भीड़ के साथ थाने पहुंचे और बवाल करने लगे। बवाल की सूचना पर एसपी सिटी रोहित सजवाड़ थाने पहुंचे। उधर, दूसरे पक्ष से भाजपा महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया समेत कई नेता थाने पहुंचे तो हिंदू संगठन की उनसे हाथापाई हो गई। थाने में मौजूद दारोगा मयंक अरोरा ने हिंदू संगठन के लोगों को रोकना चाहा तो उन पर भी हाथ छोड़ दिया। इस दौरान दारोगा की वर्दी भी फट गई। जिसके बाद पुलिस ने पीडि़त महिला की तहरीर पर हिंदू वाहिनी के नेता जितेंद्र शर्मा, अविनाश और पंकज पाठक समेत चार आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और दारोगा की तहरीर पर हमला करने और वर्दी फाडऩे का मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही थाने में मौजूद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार सुबह भारी फोर्स के साथ आरोपियों को कोर्ट भेजा गया। जहां से उन्हें जिला जेल में शिफ्ट कर दिया गया।