Ganesh Chauth 2025: बरेली-मुरादाबाद रूट पर गणेश चतुर्थी स्पेशल ट्रेन, देखिए गाड़ियों की लिस्ट
रेलवे प्रशासन ने गणेश चौथ मेला के लिए बरेली से मुरादाबाद के बीच एक विशेष ट्रेन शुरू की है जो चंदौसी होकर गुजरेगी। यह ट्रेन 14 सितंबर तक चलेगी। इसके अतिरिक्त 16 अन्य ट्रेनों में 17 अगस्त से 15 सितंबर तक अनारक्षित कोचों की संख्या भी बढ़ाई गई है ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके। गणेश चौथ मेला में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को संभालने के लिए उठाया गया है।
जागरण संवाददाता, बरेली। रेलवे प्रशासन ने चंदौसी में लगे गणेश चौथ मेला में जुटने वाली भीड़ को देखते हुए सोमवार से बरेली से मुरादबाद के बीच वाया चंदौसी होते ही विशेष ट्रेन का संचालन शुरू किया है। यह ट्रेन आगामी 14 सितंबर तक नियमित चलाई जाएगी।
04323/04324 बरेली से सुबह 5:30 बजे चलकर 6:04 बजे बशारतगज, 6:32 बजे आंवला, 6:52 बजे करेंगी, 7:02 बजे दबतरा, 7:30 बजे आसफपुर, 7:45 बजे सिसरका, 8:40 बजे चंदौसी, 9:15 बजे गुमथल, 9:32 बजे रजगांव, 9:50 बजे राजा का सहसपुर, 10:08 बजे कुंदरकी, 10:28 बजे मछरिया होते हुए 11:30 बजे मुरादाबाद पहुंची।
वापसी में मुरादाबाद से शाम 5:45 बजे चलकर इन्हीं स्टेशनों से होती हुई रात 11 बजे बरेली पहुंची।
चंदौसी होकर गुजरने वाली 16 ट्रेनों में बढ़ाए गए अनारक्षित कोच
मुख्य वाणिज्य निरीक्षक मोहम्मद इमरान चिश्ती ने बताया कि गणेश चौथ मेला के लिए 17 अगस्त से 15 सितंबर तक 16 ट्रेनों में अनारक्षित कोचों की संख्या बढ़ाई गई है।
- 54481 हावड़ा-ऋषिकेश, 54483 हावड़ा-ऋषिकेश, 54464 ऋषिकेश-छपरा एक्सप्रेस में 17 अगस्त से 14 सितंबर तक तीन-तीन अतिरिक्त अनारक्षित कोच लगाए जाएंगे।
- 54352 बरेली-अलीगढ़, 54354 बरेली-अलीगढ़ एक्सप्रेस में दो-दो अनारक्षित अतिरिक्त कोच
- 54382 नजीबाबाद-गाजियाबाद, 54392 गाजियाबाद-अलीगढ़, 54396 नजीबाबाद-मुरादाबाद एक्सप्रेस में एक-एक अतिरिक्त अनारक्षित कोच लगाए जाएंगे।
- इसी तरह 54482 ऋषिकेश-हावड़ा, 54484 ऋषिकेश-हावड़ा, 54463 छपरा-ऋषिकेश में तीन-तीन अतिरिक्त अनारक्षित कोच लगेंगे।
- 54351 अलीगढ़-बरेली, 54353 अलीगढ़-बरेली में दो-दो अतिरिक्त अनारक्षित कोच
- 54383 गाजियाबाद-नजीबाबाद, 54391 अलगीढ़-गाजियाबाद में एक-एक अतिरिक्त अनारक्षित कोच लगाए गए हैं।
मुख्य वाणिज्य निरीक्षक मोहम्मद इमरान चिश्ती ने बताया कि 54395 मुरादाबाद-नजीबाबाद एक्सप्रेस में भी एक-एक अतिरिक्त अनारक्षित कोच लगाए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।