Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Game of Desi Ghee : वाणिज्य कर विभाग को ‘देसी घी’ के खेल में टैक्स चोरी का अंदेशा

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Tue, 18 Aug 2020 07:52 AM (IST)

    अब वाणिज्य कर विभाग आलमगिरीगंज में पकड़े गए ‘देसी घी’ की जांच में शामिल होगा। क्योंकि इससे पहले राजस्थान के धौलपुर से आए ‘देसी घी’ की छानबीन में सामने ...और पढ़ें

    Hero Image
    Game of Desi Ghee : वाणिज्य कर विभाग को ‘देसी घी’ के खेल में टैक्स चोरी का अंदेशा

    बरेली, जेएनएन। अब वाणिज्य कर विभाग आलमगिरीगंज में पकड़े गए ‘देसी घी’ की जांच में शामिल होगा। क्योंकि इससे पहले राजस्थान के धौलपुर से आए ‘देसी घी’ की छानबीन में सामने आया था कि बरेली की फर्म ने सिर्फ 228 रुपये किलो के रेट में मंगाया था। अधिकारियों ने माना कि बड़े पैमाने पर टैक्स की चोरी के लिए देसी घी समेत कई और खाद्य सामग्रियों कारोबार किस कदर कम कीमत दिखाकर हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरुआती छानबीन में ही यह साफ हुआ है कि संदिग्ध देसी घी 228 रुपये किलो के रेट में खरीदकर 450 से 500 रुपये के रेट में बेचा जा रहा था और इसके मुनाफे में भी हेराफेरी हो रही थी। हर दिन इस खेल से लाखों रुपये की टैक्स चोरी का अनुमान लगाया जा रहा है।

    मामला जानकारी में आने के बाद वाणिज्य कर के अधिकारियों धौलपुर से आए घी की बिलिंग की स्थिति की छानबीन की तो पता चला कि धौलपुर की ओमशंकर फूड इंडस्ट्री नाम की फर्म ने 228 रुपये किलो के रेट पर बरेली की फर्म को ‘देसी घी’ बेचा था। बिल में जीएसटी अलग से दिखाई गई है। वाणिज्य कर विभाग को छानबीन में पता चला कि बाजार में अलग-अलग ब्रांड का देसी घी 450 से 500 रुपये किलो के रेट में बेचा जा रहा है।

    कासगंज और बरेली कारोबारियों को नोटिस

    एफएसडीए ने पिछले शुक्रवार को हुई छापामारी में ‘देसी घी’ की आपूर्ति देने वाली धौलपुर की ओमशंकर फूड इंडस्ट्री और बरेली के आलमगीरीगंज की फर्म रामगोपाल मुन्नालाल को नोटिस जारी किए हैं। दोनों फर्मों पर मिसब्रांड उत्पाद का कारोबार करने का आरोप है। एफएसडीए नियमों के तहत ऐसी गड़बड़ी पाए जाने पर फर्म से तीन लाख रुपये का जुर्माना वसूला जाता है। लैब की जांच में नमूना फेल होने पर अलग कानूनी कार्रवाई होती है। जिला अभिहित अधिकारी डीआर मिश्रा ने बताया कि मिसब्रांड उत्पाद बाजार में उतारना गैरकानूनी है। इसलिए आलमगिरीगंज में मैसर्स श्यामा घी और मैसर्स शुभम ट्रेडर्स कासगंज के नाम पर नोटिस जारी हो रहा है।

    इससे पहले ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ लिया था ‘देसी घी’

    राजस्थान के धौलपुर की फर्म ओम शंकर फूड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ने 150 टिन देसी घी की सप्लाई ट्रक के जरिए बरेली भेजी। पिछले बुधवार रात को ट्रैफिक पुलिस ने ट्रक को पकड़ा। संदिग्ध घी आलमगिरी गंज में एक व्यापारी के गोदाम में उतारा गया। ट्रैफिक पुलिस की सूचना पर एफएसडीए की टीम ने गोदाम पर छापा मार दिया। मौके पर 150 टिन संदिग्ध घी पकड़ लिया। यहां भी टीन पर किसी तरह का लेबल भी नहीं लगा था। घी के ब्रांड का भी जिक्र नहीं मिला। एफएसडीए की टीम ने 2,246 किलो संदिग्ध घी सीज किया था।