FSDA Action News : बरेली में एफएसडीए की कार्रवाई जारी, रिफाइंड सहित हजारों रुपये का तंदूरी आटा किया सीज
Bareilly FSDA Action News बरेली में दीपावली के पर्व पर जहां शहर की दुकानों में खाद्य व पेय पदार्थो की बिक्री जारी है। वहीं मिलावटी पदार्थ बिकने का सिलसिला थम नहीं रहा। बरेली में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम की लगातार छापेमारी भी जारी है।

बरेली, जेएनएन। Bareilly FSDA Action News : बरेली में दीपावली के पर्व पर जहां शहर की दुकानों में खाद्य व पेय पदार्थो की बिक्री जारी है। वहीं मिलावटी पदार्थ बिकने का सिलसिला भी थम नहीं रहा है। बरेली में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम की लगातार छापेमारी भी जारी है। जिसके चलते टीम ने दुकानों पर छापा मारा। टीम को इस दौरान दुकानों में खासी मात्रा में मिलावटी रिफाइंड व तंदूरी आटा मिला। जिसे प्रशासन ने सीज कर दिया। प्रशासन के अनुसार सीज किए गए रिफाइंड और तंदूरी आटे की कीमत हजारों में बताई जाती है।
चार टीमें छापेमारी कर चला रही अभियान
जिला अभिहित अधिकारी धर्मराज मिश्रा के अनुसार दिवाली में खाद्य व पेय वस्तुओं की बढ़ती मांग के कारण मिलावटखोरी की आशंका के चलते खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की चार टीमें बनाई गई हैं। यह टीमें लगातार दुकानों से नमूना उठा रही हैं। इसके साथ ही गड़बड़ी की आशंका वाले सामान को जब्त किया जा रहा है।
टीम ने बीसलपुर रोड स्थित कृष्णा जनरल स्टोर, मां वैष्णो जनरल स्टोर से टोंड मिल्क का नमूना, बीसलपुर बस अड्डा, शीशगढ़ स्थित अशर्फी कन्फेक्शनरी से मिल्क लौज, फिरोज के प्रतिष्ठान से परी नमकीन, शहर के मढ़ीनाथ स्थित महेन्द्र स्वीट्स से मोतीचूर लड्डू, न्यू विजय बेकर्स से बेसन का लड्डू, मिश्रित दूध, करगैना के सेवाराम स्वीट्स से लौज, कपिस स्वीट्स एंड कन्फेक्शनरी से खोया, लालफाटक एलएन स्वीट्स एंड बेकर्स से खोया व छेना मिठाई, कांधरपुर से छेना, मिठाई का नमूना एकत्र किया गया।
बहेड़ी स्थित अकील ट्रेडर्स से रिफाइंड राइस ब्रान आयल का नूमना लेकर करीब 76,800 कीमत का 32 टिन रिफाइंड राइस ब्रान आयल और बंसल तंदूरी आटा का नमूना लेकर व करीब 21 हजार रुपये की 17 बोरी जब्त कर सीज कर दी। बहेड़ी के खलीक कोल्ड ड्रिंक्स से मिल्क बादाम, रियल नट अल्मंड का नमूना भरा। सभी नमूने जांच के लिए लखनऊ स्थित प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।