Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ऑनलाइन आवेदन के बाद मिलेगी सरसों मिनी किट, 25 सितंबर तक इस वेबसाइट से करें अप्लाई

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 02:45 PM (IST)

    बरेली जिले में 10400 किसानों को मुफ्त सरसों मिनी किट मिलेंगी। कृषि विभाग की वेबसाइट पर 25 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आधुनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने यह योजना शुरू की है। पंजीकरण के लिए किसानों को नाम पता आधार नंबर और भूमि का विवरण देना होगा। पिछले साल ऑफलाइन वितरण में शिकायतों के बाद यह निर्णय लिया गया है।

    Hero Image
    अब ऑनलाइन आवेदन के बाद मिलेगी सरसों मिनी किट।

    जागरण संवाददाता, बरेली। जिले के 10,400 किसानों को फ्री सरसों मिनी किट का वितरण 25 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन के आधार पर होगा। इसके लिए किसानों को कृषि विभाग की वेबसाइट Agridarshan.UP.GOV.IN पर जाकर अपना ब्यौरा भरना होगा। डिजिटल रूप से पूर्ण सक्षम किसान ही इसका लाभ उठा पाएंगे, जबकि पिछले वर्ष विकास खंडों के माध्यम से ऑफलाइन मिनी किट का वितरण किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी ने बताया कि सरकार की योजना है कि किसानों को आधुनिक खेती से जोड़ा जाए। इसी क्रम में सरसों की पैदावार बढ़ाने के लिए यह मिनी किट दी जा रही है। पंजीकरण के दौरान किसानों को अपना नाम, पता, आधार नंबर, मोबाइल नंबर और भूमि का विवरण भरना होगा।

    आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभाग की ओर से आवेदनों की जांच की जाएगी और योग्य किसानों को मिनी किट वितरित की जाएगी। यह कदम इसलिए भी उठाया गया है ताकि जरूरतमंद किसानों तक सीधे सहायता पहुंचाई जा सके। बीच में होने वाली धांधली को रोका जा सके।

    पिछले वर्ष ऑफलाइन वितरण में कई शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद विभाग ने यह निर्णय लिया। किसानों को सलाह दी गई है कि वे जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन करें। कृषि विभाग के अनुसार प्रत्येक किसान को दो किलो सरसों दी जाएगी जो कि एक एकड़ के लिए पर्याप्त होगी।

    इसमें महक व पीएम-32 वैरायटी की सरसों दी जानी है। अक्टूबर से इसकी बोआइ शुरू की जाएगी। यह सरसों करीब 120 दिनों में तैयार हो जाएगी। लक्ष्य से अधिक आवेदन पर ऑनलाइन लाटरी होगी।