Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Free Computer Training: सरकार फ्री में करा रही है कंप्यूटर ट्रेनिंग, इस तारीख से पहले कर लें आवेदन

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 05:38 PM (IST)

    बरेली में अन्य पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवाओं के लिए मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण का अवसर है। ओ-लेवल और ट्रिपल सी प्रशिक्षण के लिए 14 जुलाई 2025 तक obccomputertraining.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करें। इंटरमीडिएट पास और 35 वर्ष से कम आयु वाले जिनके परिवार की वार्षिक आय 1 लाख से कम है वे पात्र हैं। आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय में जमा करें।

    Hero Image
    निश्शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण लेना चाहते हैं कल तक कर लें आवेदन

    जागरण संवाददाता, बरेली। अन्य पिछड़ा वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवा अगर निश्शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण लेना चाहते हैं तो 14 जुलाई से पहले आवेदन कर लें। ओबीसी के बेरोजगार युवक-युवतियों को ओ-लेवल और ट्रिपल सी कंप्यूटर प्रशिक्षण निश्शुल्क दिया जाएगा।

    इच्छुक अभ्यर्थी 14 जुलाई 2025 तक विभाग की वेबसाइट obccomputertraining.upsdc.gov.in पर आनलाइन आवेदन कर लें। जिले में अब तक 820 से भी ज्यादा अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं।

    कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की शैक्षिक योग्यता कम से कम इंटरमीडएट होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी के अभिभावक की वार्षिक आय एक लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए और वह 35 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि ओ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण एक वर्ष अवधि का और ट्रिपल सी कंप्यूटर प्रशिक्षण तीन माह अवधि का होगा।

    आनलाइन आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी एके टेक कंप्यूटर एजुकेशन रामपुर गार्डन और सी सेट कंप्यूटर्स इज्जतनगर, जेके इन्फार्मेटिक्स निकट रुहेलखंड विश्वविद्यालय, ओमटेक कंप्यूटर सोसाइटी बहेड़ी, यातिकास कंप्यूटर्स रामपुर गार्डन, उपकार एजुकेशन सोसाइटी और स्टार एजुकेशनल सोसाइटी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी इंद्रसेन सरोज ने बताया कि अभ्यर्थी की ओरसे आनलाइन किए गए आवेदन पत्र के प्रिंट आउट के साथ हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, जाति एवं आय प्रमाण पत्र की छाया प्रति आदि अभिलेखों के साथ विभाग के कार्यालय में जमा करना होंगी।

    comedy show banner
    comedy show banner