Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अब वैतनिक खातों पर ठगों की नजर

    By Edited By:
    Updated: Mon, 23 Sep 2013 01:03 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, बरेली : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) के वैतनिक खाता धारकों (जिस खाते में वेतन आता है) के साथ ठगी की कोशिश की जा रही है। खुद को एसबीआइ मुम्बई मुख्यालय का अधिकारी बताने वाला व्यक्ति वेरिफिकेशन के नाम पर फोन से दर्जनों लोगों के खातों की जानकारियां जुटा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी तरह से ठगी का 20 दिन पूर्व एक वकील भी शिकार हुआ था, जिस मामले में एसएसपी ने जांच के आदेश दिए थे। उस वक्त कोई ध्यान नहीं दिया गया, जिसके बाद पीएसी की आठवीं बटालियन के सिपाही मोहम्मद सलीम के पास रविवार की सुबह 9.50 पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को एसबीआइ मुम्बई मुख्यालय का अधिकारी अमित कुमार बताया। खाते और एटीएम की जानकारी वेरिफिकेशन के लिए मांगी। ठग की ओर से मांगी गई सभी जानकारियां दे दी लेकिन जब ठग ने एटीएम का पिन मांगा तो उन्हें शक हुआ और सिविल लाइन्स ब्रांच में बैंककर्मी पीके अस्थाना से संपर्क किया। उनकी सलाह पर सलीम ने एटीएम ब्लॉक करवा दिया। इसी प्रकार हवलदार रघुवीर सिंह, अमर बहादुर, ओमवीर सिंह के पास भी 07762817411 नंबर से कॉल आई और उक्त जानकारी मांगी गई। इफ्को टाउनशिप निवासी सुनीता कटियार के पास भी 07759014547 से कॉल आई थी और खाते की जानकारी देने के लिए दबाव बनाया गया। इसी प्रकार जाट सेंटर के सचित कुमार, अरविंद सैनी, मोहन सिंह के पास भी उक्त नंबरों से खाते की जानकारी के लिए कॉल की गई।

    बैंककर्मी ने किया कॉल तो धमकाने लगा ठग

    बैंक कर्मी पीके अस्थाना ने ठग की जानकारी के लिए ग्राहकों के दिए नंबरों पर कॉल किया तो ठग उल्टे उन्हें ही धमकाने लगा। जब उन्होंने ठग से कहा कि इस प्रकार तो बैंक की ओर से कोई जानकारी नहीं मांगी जाती। इस पर ठग गुस्से में बोला, इस नियम को मना करने वाले बैंक प्रबंधक का नाम बताओ अभी निलंबित करवाता हूं। जब अस्थाना ने खुद को बैंककर्मी बताया तो उनको भी निलंबित करवाने की धमकी देने लगा।

    वैतनिक खाताधारक हैं निशाने पर

    फोन करने वाले ठग के निशाने पर ऐसे खाता धारक हैं जो सरकारी नौकरी करते हैं और उनकी तनख्वाह खाते में आती है।

    20 दिन पहले हुई थी ठगी

    फोन पर खाते की जानकारी लेकर 20 दिनों पहले पेशे से वकील अभिषेक के साथ भी ठगी हुई थी। उनकी पत्‍‌नी से फोन पर खाते और एटीएम की पूरी जानकारी ठगों ने लेकर करीब 35 हजार रुपये निकाल लिए थे। इसकी शिकायत जब एसबीआइ की सिविल लाइंस स्थित मुख्य शाखा में की तो वहां से बैंककर्मियों ने उन्हें भगा दिया। शिकायत मिलने पर एसएसपी आकाश कुलहरि ने जांच के आदेश दिए थे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

    जिम्मेदारी से झाड़ा पल्ला

    दर्जनों लोगों को एसबीआइ के नाम पर कॉल कर खाते की गोपनीय जानकारियां हासिल करने के बावजूद बैंक के अधिकारी लापरवाह हैं। बैंक की ओर से इसके लिए कोई अलर्ट भी जारी नहीं किया गया। डीजीएम हरदयाल प्रसाद ने बाहर होने की बात कही और इसकी जानकारी से इन्कार किया। वहीं एजीएम गीता त्रिपाठी ने जांच का आश्वासन दिया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर