बरेली में आवासीय क्षेत्र में चल रहा चार मंजिला लूथरा टावर
डीडीपुरम एलआइसी बिल्डिग के सामने एकता नगर में चल रहा व्यावसायिक कांप्लेक्स लूथरा टावर आवासीय क्षेत्र में बना है। बीडीए चार साल पहले ही इस बिल्डिग को ध ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बरेली: डीडीपुरम एलआइसी बिल्डिग के सामने एकता नगर में चल रहा व्यावसायिक कांप्लेक्स लूथरा टावर आवासीय क्षेत्र में बना है। बीडीए चार साल पहले ही इस बिल्डिग को ध्वस्त करने के आदेश दे चुका है, लेकिन कोर्ट का स्टे होने के कारण कार्रवाई नहीं हो पाई। बीडीए ने स्टे हटाने के लिए कोर्ट में प्रयास शुरू किए हैं। स्टे हटने के बाद बीडीए भवन का ध्वस्तीकरण करेगा।
एकता नगर आवासीय क्षेत्र में आता है। यहां सड़क किनारे जिनके भी भूखंड हैं, उनमें से अधिकतर ने उसका स्वरूप ही बदल दिया है। तमाम घरों में व्यावसायिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं। लूथरा टावर भी इन्हीं में से एक है। मंगलवार दोपहर वहां पहली मंजिल में लगे बिजली के बोर्ड व मीटर में शार्ट सर्किट से आग लग गई थी। आग में चौथी मंजिल पर बने रेस्टोरेंट तक काफी सामान जल गया था। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाकर वहां फंसे करीब 40 लोगों को सकुशल बाहर निकाला। इससे पहले 10 लड़के जान हथेली पर रखकर चौथी मंजिल से केबल के सहारे नीचे उतर गए। घटना में हैरान करने वाली बात सामने आई। चौथी मंजिल पर जाने के लिए सीढि़यां और लिफ्ट एक ही जगह लगी हैं, वहां जगह भी काफी कम है। घटना के बाद बीडीए ने लूथरा टावर की फाइल तलब की है। करीब 20 दिन पहले भवन स्वामी ने बीडीए में 50 लाख रुपये कंपाउंडिग के लिए जमा कराए हैं।
भू उपयोग बदलना मुश्किल भरा
आवासीय क्षेत्र में व्यावसायिक कांप्लेक्स की कंपाउंडिग मुश्किल है। इसके लिए उस क्षेत्र का भू उपयोग बदलना होगा। व्यावसायिक क्षेत्र में तब्दील करने के बाद ही वहां बिल्डिग की कंपाउंडिग हो सकती है। इसके लिए बोर्ड में प्रस्ताव पास कराना होगा, फिर शासन से अनुमति भी लेनी होगी। ऐसे में बीडीए ने कोर्ट में स्टे खारिज कराने के लिए पैरवी शुरू कर दी है। स्टे हटने के बाद बिल्डिग ध्वस्त करने की तैयारी है।
वर्जन
लूथरा टावर आवासीय क्षेत्र में बना है। इसकी फाइल निकलवाई गई है। फाइल देखने के बाद सही स्थिति पता होगी। उसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
आशु मित्तल, अधिशासी अभियंता, बीडीए

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।