Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोरलेन में बदल रहा बरेली-बदायूं हाईवे, चार बाईपास और एक पुल बनने के बाद बढ़ेगी वाहनों की रफ्तार

    Updated: Wed, 15 Oct 2025 09:04 AM (IST)

    बरेली-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन बनाने का काम चल रहा है, जिसके तहत बरेली-बदायूं के बीच चार बाईपास बनाए जाएंगे। मार्ग में आ रहे पेड़ों को काटा जा रहा है और चौड़ीकरण के लिए मिट्टी का काम चल रहा है। कछला में गंगा पर एक और पुल बनाया जा रहा है। परियोजना निदेशक ने बताया कि जल्द ही मशीनों से काम शुरू किया जाएगा।

    Hero Image

    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बरेली। रुहेलखंड मुख्यालय से मथुरा तक का सफर सुगम बनाने के लिए बरेली-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण कराकर फोरलेन में परिवर्तित कराया जा रहा है। पैकेज फोर में बरेली-बदायूं के बीच भी कार्य आरंभ हो चुका है। चार बापास का निर्माण कराने की प्रक्रिया आरंभ कराई जा चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भमोरा से देवचरा के बीच पांच किमी का बापास बनाया जाएगा। मार्ग में आ रहे वृक्षों का कटान हो जाने के बाद जगह-जगह आवागम बाधित कर सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जा रही है।

     

    जगह-जगह मार्ग परिवर्तित कर दोनों तरफ कराया जा रहा मिट्टी का काम


    बरेली-मथुरा तक राजमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया जा चुका है। लोक निर्माण विभाग से यह हाईवे एनएचएआ को स्थानांतरित किए जाने के बाद कासगंज की तरफ से चौड़ीकरण का काम दो साल पहले से चल रहा है। बरेली-बदायूं के बीच चौथे पैकेज में शामिल है। बरेली से बदायूं तक चौड़ीकरण कराकर फोरलेन में परिवर्तित कराने के लिए 650 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल चुकी है।

     

    पौधारोपण के लिए जमीन मिली

     

    पौधारोपण कराने के लिए कछला में जमीन उपलब्ध कराकर वन विभाग की एनओसी पहले ही ली गई थी। तीसरे पैकेज में कछला से उझानी और बदायूं के बीच तो काम बहुत तेजी से चल रहा है। कछला में गंगा पर दूसरा पुल बनाया जा रहा है। कछला और उझानी में बाइपास बनाए जा रहे हैं। कासगंज से बरेली तक निर्माण कराने की जिम्मेदारी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, बदायूं को दी गई है।

     

    स्वीकृत हो चुका है रुपया

     

    बरेली से बदायूं बापास तक हाईवे निर्माण के लिए 650 करोड़ रुपये जबकि बदायूं बाइपास से कासगंज की सीमा तक 1,200 करोड़ रुपये की परियोजना स्वीकृत हुई है। बदायूं-बरेली पैकेज फोर के लिए 1,527 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण के लिए मिला है। मलगांव में रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज बनाने के अलावा बाइपास भी निकाला जाएगा। इसके अलावा बिनावर भी बाइपास बनेगा। भमोरा से देवचरा के बीच संयुक्त बापास पांच किमी का बनाया जाएगा।

    पेड़ों का कटान हो चुका है शुरू


    परियोजना निदेशक एनएचएआ बदायूं उत्कर्ष शुक्ला का कहना है कि पैकज फोर में बदायूं से बरेली के बीच हाईवे चौड़ीकरण के कार्य की गति बढ़ाई जा रही है। मार्ग में आ रहे अधिकांश पेड़ों का कटान हो चुका है, जगह-जगह चौड़ीकरण के लिए मिट्टी का काम चल रहा है। मलगांव, बिनावर, भमोरा, देवचरा पर बापास के लिए काम शुरू कराया जा चुका है। इस पैकेज में अभी मिट्टी का काम चल रहा है, जल्द ही मशीनें लगाकर काम शुरू कराया जाएगा।