Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुश्किल सफर : 19 दिन तक ट्रेनों में सफर भूल जाइए, नौ जोड़ी ट्रेनों का बदला रूट

    By Abhishek PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 13 Jun 2019 08:46 AM (IST)

    भीषण गर्मी के बीच रेलवे के ब्लॉक मुसाफिरों की दिक्कतों में और इजाफा कर रहे हैं। रेलवे ट्रैक मेंटीनेंस की वजह से रेलवे ने 12 से 30 जून तक फिर ब्लॉक लेेने का फैसला किया है।

    मुश्किल सफर : 19 दिन तक ट्रेनों में सफर भूल जाइए, नौ जोड़ी ट्रेनों का बदला रूट

    बरेली, जेएनएन : भीषण गर्मी के बीच रेलवे के ब्लॉक मुसाफिरों की दिक्कतों में और इजाफा कर रहे हैं। लखनऊ जंक्शन पर काम और उसके आसपास रेलवे ट्रैक मेंटीनेंस की वजह से रेलवे ने 12 से 30 जून तक फिर ब्लॉक लेने का फैसला किया है। इससे चार एक्सप्रेस, करीब दर्जन भर पैसेंजर ट्रेन प्रभावित होंगी। वहीं, नौ जोड़ी ट्रेनों को बदले रूट से निकाला जाएगा। इनमें से कुछ ट्रेन बरेली जंक्शन होकर रवाना होती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये पैसेंजर ट्रेन रहेंगी रद

    • बरेली-प्रयाग पैसेंजर (14307) - अपलाइन - 14 जून से एक जुलाई
    • बरेली-प्रयाग पैसेंजर (14308) - डाउन लाइन - 13 जून से 30 जून
    • प्रयागघाट-बरेली पैसेंजर (54377) - 13 से 30 जून
    • बरेली-प्रयागघाट पैसेंजर (54378) - 13 से 30 जून 

    यह एक्सप्रेस ट्रेन इस दिन रहेंगी रद

    • सियालदह एक्सप्रेस (13119) - अपलाइन - 13 जून, 16 जून, 20 जून, 23 जून, 27 जून
    • सियालदह एक्सप्रेस (13120) - डाउन लाइन - 15 जून, 18 जून, 22 जून, 25 जून, 29 जून
    • न्यू फरक्का एक्सप्रेस (14003) - अप लाइन - 15 जून, 18 जून, 22 जून, 25 जून, 29 जून
    • न्यू फरक्का एक्सप्रेस (14004) - डाउन लाइन - 13 जून से 30 जून के बीच हर गुरुवार और रविवार को यानी पांच दिन रद रहेगी। 

    19 दिन के ब्लॉक के चलते इन ट्रेनों का बदला रूट

    12 से 30 जून के बीच तमाम एक्सप्रेस ट्रेनों को उनके निर्धारित दिन अलग-अलग रूट पर डायवर्ट कर गुजारा जाएगा। धनबाद से फिरोजपुर कैंट के बीच चलने वाली गंगा सतलुज एक्सप्रेस (13307 और 13308) 12 से 29 जून के बीच, बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस (14235 और 14236), सरयू यमुना एक्सप्रेस (14649 और 14650), गरीब नवाज एक्सप्रेस (15715 और 15716) अप और डाउन लाइन पर बाराबंकी, लखनऊ जंक्शन और आलमनगर से डायवर्ट रहेंगी। वहीं, जनसाधारण एक्सप्रेस (13257) अपलाइन पर 12 से 29 जून तक और डाउनलाइन (13258) पर 13 से 30 जून तक परिवर्तित मार्ग दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, इलाहाबाद जंक्शन, कानपुर से गाजियाबाद से होकर गुजरेगी।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप