Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के साथ मुठभेड़ में पांच गो तस्कर गिरफ्तार, गोलीबारी होने से दारोगा घायल

    By Sant ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 30 Mar 2021 08:05 PM (IST)

    फतेहगंज पश्चिमी में मुठभेड़ में पुलिस ने पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान दोनों ओर से हुई फायरिंग में दो तस्करों के गोली लग गई जबकि एक पुलिस टीम में शामिल एक दारोगा घायल हो गया। पुलिस ने पकड़े गए छुरी और गुप्ती समेत सामान बरामद किया है।

    Hero Image
    फतेहगंज पश्चिमी में मुठभेड़ में पुलिस ने पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

    बरेली, जेएनएन। फतेहगंज पश्चिमी में मुठभेड़ में पुलिस ने पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान दोनों ओर से हुई फायरिंग में दो तस्करों के गोली लग गई, जबकि एक पुलिस टीम में शामिल एक दारोगा घायल हो गया। पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के पास से कार, मोटरसाइकिल,गौमांस ,कुल्हाड़ी ,छुरी , गुप्ती समेत सामान बरामद किया है।थाना क्षेत्र के गांव सोरहा में दो दिन पहले गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने से गांव में तनाव पैदा हो गया था। गौ-तस्कर नहर की पुलिया के पास प्रतिबंधित पशुओं का वध कर गोमांस ले गए थे और उनके अवशेष वहीं फेंक गए थे। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने फोर्स के साथ एएनए कालेज रोड पर मुठभेड़ कर पांच पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें दो मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। इस मुठभेड़ के दौरान दारोगा सुनील सिंह राठी घायल हो गए।तथा दो गो तस्कर मोहम्मद फरहान निवासी मोहल्ला बजरिया थाना गंज जिला रामपुर के दाहिने पैर में गोली व अफसर निवासी अम्बरपुर थाना भोजीपुरा के बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गये। जमशेद उर्फ भूरा पुत्र कुरैशी निवासी मुंशी मस्जिद बजरिया खानसामा थाना गंज ,सलीम खां निवासी अब्दुल्लापुर मिलक ,गब्बर खां निवासी पहलाद पुर मजरा अंबरपुर भोजीपुरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अरबाज खान निवासी मुंशी मस्जिद खानसामा थाना गंज , भूरा कुरेशी निवासी खाता नगरिया थाना मिलक रामपुर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक सेंट्रो कार ,एक मोटर साइकिल, छह क्विंटल गोमांस, एक कुल्हाड़ी ,दो छुरी, एक गुप्ती, बरामद की है।गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी अश्विनी कुमार, एसआई राठी व नरेंद्र सिंह ,आरक्षी बाबर खान, लक्ष्मीनारायण, दिनेश गौड़ ,तरुण यादव ,सचिन पवार शामिल रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें