Ramadan Calendar 2023: 23 मार्च को हो सकता है पहला रोजा, Bareilly आला हजरत दरगाह ने जारी किया रमजान का कैलेंडर
Ramadan Calendar 2023 रमज़ान के मुक़द्दस महीने का आगाज़ 23 या 24 मार्च को हो जाएगा। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में आला हजरत दरगाह ने भ ...और पढ़ें

बरेली, जागरण न्यूज़ नेटवर्क: Ala Hazrat Dargah Ramadan Calendar 2023 रमज़ान के मुक़द्दस महीने का आगाज़ 23 या 24 मार्च को हो जाएगा। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। मस्जिदों में तरावीह के लिए हाफिज़ नियुक्त किये जा रहे है। रंग-रोगन व साफ-सफाई का काम तेजी से चल रहा है।
इसी क्रम में सहरी व इफ्तार की समय सारिणी (जंत्री) के साथ कलेंडर दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) व सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) ने जारी कर दिया। जिसमें पहले रोज़े से आखिरी रोज़े तक सहरी व इफ्तार का वक़्त दर्शाया गया।

त्यौहार व देश भर में होने वाले प्रमुख उर्स की तारीख भी दर्शायी गयी
दरगाह के वरिष्ठ मुफ़्ती सलीम नूरी बरेलवी ने बताया कि जंत्री के अलावा मरकज़ी रेहाने मिल्लत कलैंडर भी जारी किया गया है। जिसमें साल भर होने वाले मुसलमानों के त्यौहार व देश भर में होने वाले प्रमुख उर्स की तारीख भी दर्शायी गयी है।
अक़ीदमंदो व मुरीदों को सोशल मीडिया व डाक द्वारा भेजा जा रहा
मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि रोज़ा व इफ्तार की दुआ के अलावा सदक़ा-ए-फित्र, एतेकाफ, तरकीब नमाज़ ईद, फ़ज़ाइल रमज़ान, नमाज़-ए-तरावीह व मकरुआत रोज़ा आदि का मसला भी कलैंडर में दिया गया है। मरकज़ी रेहाने मिल्लत कलैंडर को देश-विदेश में अक़ीदमंदो व मुरीदों को सोशल मीडिया व डाक द्वारा भेजा जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।