Bareilly News: बरेली में मौलाना तौकीर रजा के भतीजे की कार पर फायरिंग, बाइक पर आए थे बदमाश
इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (आईएमसी ) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के भतीजे की कार पर अज्ञात बदमाशों ने देर रात फायरिंग कर दी। कार सवार बचकर कोतवाली पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी दी। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं। उधर फायरिंग होते ही फैज के साथियों ने कार को तेजी से दौड़ाया।

जागरण संवाददाता, बरेली। इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (आईएमसी ) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के भतीजे की कार पर अज्ञात बदमाशों ने देर रात फायरिंग कर दी। कार सवार बचकर कोतवाली पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी दी। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
चाय पीके एक जगह रुके थे वहीं हुई फायरिंग
पुलिस के मुताबिक, तौकीर रजा के भाई तौसीफ के बेटे फैज रजा खान अपने परिचितों के साथ बिलवा पुल के पास चाय पीने गए थे। इसी बीच अचानक से बाइक सवार दो बदमाश आए और उन्होंने फैज की कार पर फायर झोंक दिया।
गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं
गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं। उधर फायरिंग होते ही फैज के साथियों ने कार को तेजी से दौड़ाया और सीधा कोतवाली लेकर पहुंच गए और पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। इस बीच कोतवाली में सीओ प्रथम और सीओ तृतीय भी आ गए। उन्होंने काफी देर पूछताछ की।
चंद मिनट में ही फैज की कार पर फायरिंग की सूचना इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हुई तो दरगाह से जुड़े लोग भी कोतवाली पहुंच गए। मामले में एसपी सिटी मानुष पारीक का कहना है कि घटना की जांच कराई जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।