Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता ने ऐसा क्या किया कि हत्यारे भांजे के साथ बेटा भी पिता को मारने के लिए हो गया तैयार

    By Sant ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 09 Dec 2020 02:28 PM (IST)

    इज्जतनगर के न्यू मॉडल रेलवे कॉलोनी में हुए पल्लेदार राजू हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। राजू की हत्या अवैध संबधों की वजह से तो हुई लेकिन राजू की शराब की लत ने उसके बेटे को उसका हत्यारा बना दिया।

    Hero Image
    राजू की शराब की लत ने उसके बेटे को उसका हत्यारा बना दिया

    बरेली, जेेएनएन।  इज्जतनगर के न्यू मॉडल रेलवे कॉलोनी में हुए पल्लेदार राजू हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। राजू की हत्या भले ही भांजे धर्मदास के एक महिला से अवैध संबंधों की वजह से हुई हो लेकिन सच ये भी है कि राजू की शराब की लत ने उसके बेटे को उसका हत्यारा बना दिया। राजू के परिवार वालों ने बताया कि राजू की शराब की लत से पूरा परिवार बर्बाद हो गया था। राजू ने शराब के लिए घर तक बेच दिया था। जिससे पूरा परिवार सड़क पर आ गया है। बेटा गौतम किसी तरह कमाई करके घर चला रहा था। इसके बाद भी राजू की शराब की लत नहीं छूटी। राजू पहले ही ज्यादातर संपत्ति बेंच चुका था। अब उसकी नजर घर के खेत पर थी जिसे वह बेंचने की तैयारी कर रहा था। घर के लोगों ने राजू को कई बार समझाया कि घर चलाने के लिए अब सिर्फ खेत ही बचा है। इसलिए वह इसे न बेंचे लेकिन वह नहीं मान रहा था। इसके कारण उसका बेटा गौतम भी राजू से खफा था। यही वजह रही कि बेटा गौतम राजू की हत्या करने के लिए भांजे धर्मदास की साजिश में शामिल हो गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     रिटायर्ड फौजी को इसलिए था फंसाया

    गौतम ने बताया कि उसके पिता की दोस्ती रिटायर्ड फौजी से थी। फौजी और पिता साथ मे शराब पीते थे। फौजी ने ही राजू का मकान बिकवाया था। जिसके कारण गौतम फौजी को जिम्मेदार मानता था। इसलिए राजू की हत्या में उसने रिटायर्ड फौजी और उसकी पत्नी को फंसाने की साजिश रची थी।