फरमान मियां बने जमात रजा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव, जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नियुक्त किया
क़ाज़ी-ए-हिंदुस्तान व जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ्ती असजद रज़ा क़ादरी (असजद मियां) ने फरमान मियां द्वारा की जा रही मज़हबी व मसलकी खिदमात को देखते हुए जमात का राष्ट्रीय महासचिव के पद पर तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया है। जमात की नियमावली के सभी अधिकार बहाल करते हुए ज़िम्मेदारी सौपी।

बरेली, जेएनएन। आला हजरत फाजिले बरेलवी की कायमकर्दा जमात जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा का राष्ट्रीय महासचिव फरमान हसन खान (फरमान मियां) को बनाया गया है। क़ाज़ी-ए-हिंदुस्तान व जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ्ती असजद रज़ा क़ादरी (असजद मियां) ने फरमान मियां द्वारा की जा रही मज़हबी व मसलकी खिदमात को देखते हुए जमात का राष्ट्रीय महासचिव के पद पर तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया है। जमात की नियमावली में मौजूद सभी अधिकार बहाल करते हुए ज़िम्मेदारी सौपी। उन्हें नियुक्ति पत्र के साथ हिदायत देते हुए कहा कि वह हमेशा शरीयत के दायरे में रहकर सुन्नियत व सुन्नियों की फ़लाह-बहबूद के लिए काम करते रहेगें।
फरमान मियां क़ाज़ी-ए-हिंदुस्तान के दामाद के अलावा सामाजिक व धार्मिक संगठन आला हज़रत हुज़ूर ताजुशशरिया वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक भी है। जमात के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मियां) ने मुबारकबाद देते हुए फरमान मियां से उम्मीद ज़ाहिर करते हुए कहा कि वो मसलक-ए-आला हज़रत व जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा के फ़रोग के लिए बेहतर काम करेगें । इसके अलावा सभी प्रदेश अध्यक्ष व इकाईयों समेत सय्यद ज़मीर अजहरी, मुफ्ती अब्दुर्रहीम नश्तर फारूकी, मुफ्ती शहज़ाद आलम, कारी काज़िम रज़ा, सय्यद अजीमुद्दीन अजहरी, कलीमुद्दीन, समरान खान, ज़फ़र बेग, शमीम अहमद, मोइन खान, शहाबुद्दीन अज़हरी, खलील क़ादरी, अज़हर बेग, अहमद खान टीटू, मुदस्सिर अली, वसीम चौधरी, नवाब अरशद खान, नूर नवाज़ खान, बख्तियार खान, अतहर हुसैन, जावेद अली, अम्मू बेग आदि ने फरमान मियां को राष्ट्रीय महासचिव बनाये जाने पर मुबारकबाद दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।