Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    विजिलेंस अफसर बनकर रौब गांठने वाला गिरफ्तार

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 15 Mar 2021 06:11 PM (IST)

    दून एक्सप्रेस (03010) में खुद को विजिलेंस अधिकारी बताकर मुख्य टिकट निरीक्षक पर रौंब गांठने के आरोप में जीआरपी ने झारखंड के आरोपित को गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    विजिलेंस अफसर बनकर रौब गांठने वाला गिरफ्तार

    बरेली, जेएनएन: दून एक्सप्रेस (03010) में खुद को विजिलेंस अधिकारी बताकर मुख्य टिकट निरीक्षक पर रौंब गांठने के आरोप में जीआरपी ने झारखंड के आरोपित को गिरफ्तार किया है।

    देहरादून से हावड़ा जा रही दून एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच में झारखंड के बोकारो स्टील सिटी निवासी अरुणाभ क्षितिज बिहार के गोमो जाने के लिए मुरादाबाद से चढ़ा था। उसने आरक्षित टिकट ले रखा था। मुख्य टिकट निरीक्षक की अगुवाई वाली टीम सेकेंड एसी की बोगी में जांच कर रही थी। अरुणाभ के पास पहुंचने पर थर्ड एसी का टिकट था। पूछताछ में उसने खुद को रेलवे विजिलेंस का अफसर बताया। आइडी मांगने पर वह दिखा नहीं सका। मुख्य टिकट निरीक्षक को संदेह हुआ तो टीटीई से पूछताछ की। पता चला कि उसने थर्ड एसी की बोगी में टीटीई को धमकाकर उसने द्वितीय श्रेणी बोगी की सीट हथिया ली थी। आरपीएफ को इस बाबत सूचना देने के बाद उसको बोगी से उतार लिया गया। जीआरपी ने उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीटीई की वीडियो बनाई, दी सस्पेंड कराने की धमकी

    पूछताछ में सामने आया कि सीबीगंज आने से पहले उसने दूसरे टीटीई की वीडियो बनाई, क्योंकि उसने टिकट मांगा था। धमकाते हुए उसने रेलमंत्री से सीधे शिकायत और सस्पेंड कराने की धमकी दी थी। रौब झाड़ते हुए अपना कैश चेक करवाने के लिए कहा था। जीआरपी पूछताछ के जरिए पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं अरुणाभ चलती ट्रेनों में वसूली का गिरोह तो नहीं चलाता है।

    वर्जन

    मुख्य टिकट निरीक्षक की सूचना पर आरोपित को दून एक्सप्रेस से उतारा गया। उसके खिलाफ जीआरपी ने मुकदमा दर्ज किया गया है।

    - विपिन शिशौदिया, प्रभारी निरीक्षक, आरपीएफ