Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fake Passport Website News : बरेली पासपोर्ट विभाग ने जारी किया अलर्ट, जालसाज चला रहे आधा दर्जन फर्जी वेबसाइट, देखिए लिस्ट

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Sun, 04 Jul 2021 06:00 PM (IST)

    Fake Passport Website News सभी पासपोर्ट सेवा केंद्रों को 75 प्रतिशत बुकिंग स्लाट के साथ खोल दिया गया है। विभाग की वास्तविक वेबसाइट से मिलती-जुलती वेबसाइट बनाकर लोग आवेदनकर्ताओं को सर्विस चार्ज के नाम से चूना लगाने का काम कर रहे हैं।

    Hero Image
    Fake Passport Website News : बरेली पासपोर्ट विभाग ने जारी किया अलर्ट

    बरेली, अंकित शुक्ला। Fake Passport Website News : सभी पासपोर्ट सेवा केंद्रों को 75 प्रतिशत बुकिंग स्लाट के साथ खोल दिया गया है। विभाग की वास्तविक वेबसाइट से मिलती-जुलती वेबसाइट बनाकर लोग आवेदनकर्ताओं को सर्विस चार्ज के नाम से चूना लगाने का काम कर रहे हैं। जिसकी जानकारी होने के बाद वेबसाइट में ही छह फेक आइडी की डिटेल देकर इनसे सावधान रहने की बात कही जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी मोहम्मद नसीम ने बताया कि विभाग की वास्तविक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट पासपोर्ट इंडिया डाट जीओवी डाट इन (www.passportindia.gov.in) है। जबकि गुगल सर्च इंजन में पासपोर्ट सेवा डालते ही कई वेबसाइट खुल रही है। जिसमें आवेदनकर्ता से पूरा आवेदन करा तय शुल्क से अधिक की धनराशि ली जा रही है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगाए गए लाकडाउन में पासपोर्ट कार्यालय भी बंद रखे गए थे। ऐसे में अभ्यर्थियों से स्लाट को रि-शेड्यूल किए जाने को कहा गया था। स्लाट रि-शेड्यूल न होने पर मामले का राजफाश हो सका। जिसके बाद से विभाग की वेबसाइट ओपन करते ही उसमें फर्जी वेबसाइटों के बारे में चेतावनी जारी की जा रही है।

    सर्विस प्रोवाइडर बनकर कराते हैं रजिस्ट्रेशन

    क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने बताया कि मिलते जुलते नामों से डोमेन व सर्विस प्रोवाइडर बनकर आइडी को तैयार कराया गया है। इसमें सर्विस देने के नाम पर लोगों से अधिक धनराशि ली जाती है।

    सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे लोग बन रहे शिकार

    अधिकारियों ने बताया कि फर्जी वेबसाइट का शिकार सबसे अधिक युवा व जानकार लोग हो रहे हैं। इससे बचने का सीधा उपाय विभाग की वास्तविक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना है। जानकारी न होने पर विभाग के कार्यालयों में भी इस संबंध में जानकारी दी जाती है। अलावा इसके जनसेवा केंद्रों से भी आवेदन कराया जा सकता है।

    यह हैं फेक वेबसाइट

    www.indiapassport.org

    www.online-passportindia.com

    www.passportindiaportal.in

    www.passport-india.in

    www.passport-seva.in

    www.applypassport.org 

    विभाग के नाम से मिलती जुलती छह वेबसाइट चलाई जा रहीं हैं। जो कि आवेदनकर्ताओं से तय रुपयों से अधिक धन ले रहीं हैं। जबकि उनके द्वारा कोई कार्य नहीं किया जाता है। आवेदनकर्ता विभाग की वेबसाइट या जनसेवा केंद्रों में जाकर निर्धारित शुल्क में ही आवेदन करें। आवेदनशुल्क के अलावा किसी को कोई धनराशि देने की जरूरत नहीं है। - मोहम्मद नसीम, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी

    comedy show banner
    comedy show banner