Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: पुलिस की वर्दी, हूटर लगी कार और फर्जी ID… विदेश भेजने के नाम पर जालसाज ने लाखों रुपये ऐंठे

    Bareilly Crime News | बरेली में पुलिस की वर्दी पहनकर विदेश भेजने के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी फर्जी वीजा और पुलिस का आई कार्ड दिखाकर लोगों को धोखा देता था। पुलिस ने उसके पास से कई फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए हैं और मामले की जांच जारी है।

    By Rajeev Mishra Edited By: Sakshi Gupta Updated: Wed, 28 May 2025 10:48 PM (IST)
    Hero Image
    फर्जी दारोगा बनकर ठगी करने के आरोपित को भेजा जेल।

    जागरण संवाददाता, बरेली। पुलिस की वर्दी पहनकर गाड़ी में पुलिस की फ्लैश लाइट तथा हूटर लगाकर खुद को दारोगा बताकर विदेश भेजने के नाम पर फर्जी पासपोर्ट, वीजा बनाकर लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने के आरोपित को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनपद लखीमपुर खीरी के ग्राम ग्राट नंबर तीन कुकरा टाउन चौकी कुकरा थाना मैलानी निवासी दलबीर सिंह ने फरीदपुर थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि द्वारकेश शुगर मिल के समीप निक्का ढाबा के पास गांव भगवानपुर फुलवा में रहने वाले जितेंद्र सिंह खैरा ने जुलाई में उससे व कई अन्य लोगों को जर्मनी भेजने के नाम पर लगभग 20 लाख रुपए ठग लिए और अनेकों लोगों के दस्तावेज पासपोर्ट बनवाने के नाम पर लेकर रख लिए। अब न तो वह दस्तावेज वापस कर रहा है और न ही पैसे।

    आरोप है कि फर्जी वीजा भी बनाकर लोगों को दे दिए हैं। आरोपित को खुद को पुलिस में बताता है तथा सब इंस्पेक्टर की वर्दी का फोटो अपनी डीपी पर अक्सर लगाता है। इसके पास सफेद रंग की महिंद्र एक्सयूवी कार है, जिस पर पुलिस की फ्लैश लाइट व हूटर भी लगा रखा है। आरोपित ने जर्मनी भेजने का झांसा देकर उससे 3 लाख 54 हजार 500 रुपये फोन पे व अकाउंट में ले लिए।

    काफी समय तक जब उसे जर्मनी नहीं भेजा तो उसके घर जाकर रुपये वापस मांगे। इस पर आरोपित ने जेल भेजने की धमकी दी। इसी तरह नकटिया में किराये के में रहकर पढ़ाई कर रहे पंतनगर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड निवासी युवक से भी जर्मनी भेजने के नाम रुपये ठग लिए।

    उसका पासपोर्ट, कक्षा 10 व 12 की मार्कशीट व अन्य दस्तावेज अपने पास रख लिए और फर्जी वीजा देकर₹ आठ लाख रुपये मांगे। इसके अलावा आरोपित ने एक अन्य युवती के भी दस्तावेज अपने पास रख लिए। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने मंगलवार को उसे कार समेत गिरफ्तार कर लिया था।

    बुधवार को उसे जेल भेज दिया। पुलिस ने उसके कब्जे से उत्तर प्रदेश पुलिस में उप निरीक्षक का फर्जी आई कार्ड, जितेंद्र सिंह नाम की फर्जी नेम प्लेट, यूक्रेन रेजिडेंस की नागरिकता प्रमाण पत्र बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम ने बताया अभियुक्त को जेल भेजा गया है मामले में जांच जारी है।