Fake Aadhar Case: कौन है बरेली के कामरान और जीशान, जिनके कारनामों से चौंकी जांच टीम
Fake Aadhar Case बरेली के कामरान और जीशान ने ऐसा कारनामा किया है जांच टीम भी चौंक गई।अब आपके मन में सवाल कौंध रहा होगा की बरेली के कामरान और जीशान कौन है? और इन्होंने क्या ऐसा कारनामा किया कि जांच टीम चौंक गई।

बरेली, जागरण संवाददाता। बरेली के कामरान और जीशान ने ऐसा कारनामा किया है जांच टीम भी चौंक गई।अब आपके मन में सवाल कौंध रहा होगा की बरेली के कामरान और जीशान कौन है? और इन्होंने क्या ऐसा कारनामा किया कि जांच टीम चौंक गई। ताे आइए हम आपको बताते है कि कामरान और जीशान कौन है? और उनके कारनामे से जांच टीम कैसे और क्यों चौंक गई?
दरअसल बरेली के जनसेवा केंद्र से फर्जी आधार कार्ड बनाने का मामला सामने आया है।जिसमें फोटो किसी और जानकारी किसी की देकर आधार कार्ड तैयार किए जा रहे थे। जिस जनसेवा केंद्र से ये आधार कार्ड तैयारी किए जा रहे थे।उस जनसेवा केंद्र को बरेली में रहने वाला जीशान और कामरान चलाते है।पुलिस ने उनके दो और साथियों को भी पकड़ा है।दरअसल जीशान बरेली में रहता है।जो इंटर पास है ।जबकि कामरान कामरान कृषि विभाग से सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर का बेटा है।इनके साथ पकड़ा गया फैजान हाईस्कूल पास है।
ऐसे शुरू किया खेल
पुलिस के मुताबिक आरोपिताें का संपर्क एक दोस्त के जरिए सना नाम की युवती से हुआ।जो उर्दू से स्नातक है।जीशान और कामरान ने उस युवती को अपने भरोसे में लिया।इसके साथ ही उसे जनसेवा केंद्र का हवाला दिया। इसके साथ ही उससे कहा कि वह उसकी आइडी पर अधिक से अधिक आधार कार्ड बना देंगे।जिसका लाभ उसे मिलेगा।इस पर युवती ने आरोपितों को अपना आईडी और पासवर्ड दे दिया।जिसके बाद उन्होंने उसकी आइडी से आधार कार्ड बनाना शुरू कर दिया।
फिर शुरू हुआ असली खेल
तीन साल से जनसेवा केंद्र चला रहे जीशान और कामरान ने असली खेल उसकी आइडी आैर पासवर्ड मिलने के बाद शुरू किया।इस दौरान दाेनों ने फोटो किसी और डाटा किसी का डालकर आधार कार्ड बनाना शुरू किया।इसके साथ ही पैनकार्ड आैर अन्य प्रमाण पत्र भी वह बनाने लगे।जब जांच टीम ने छापा मारा तो असलियत सामने आ गई।तीन सालों से चल रहे इस कारनामे को देख जांच टीम भी चौंक गई।जिसके बाद जब उसने आरोपितों से पूछताछ की तो राज खुलने लगे।
बंटता था सभी में हिस्सा, जीशान है मास्टरमाइंड
इस पूरे खेल से होने वाली कमाई का पूरा हिस्सा सभी में बराबर से बंटता था।इस खेल का मास्टरमाइंड इंटर पास जीशान है।जो इंटर पास है।पुलिस अब इस पूरे खेल में अभी कई राज खुलना बाकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।