मार्च की इस तारीख से शुरू होंगी राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में परीक्षाएंं, नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू
परीक्षाएं 25 अप्रैल को समाप्त होंगी। पूरी परीक्षाएं 30 दिन में संपन्न होंगी। इसके अलावा जनवरी सत्र के प्रवेश भी विवि ने शुरू कर दिए हैं। प्रमाण पत्र व ...और पढ़ें

बरेली, जेएनएन। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की सत्र दिसंबर 2021 की परीक्षाएं 15 मार्च से प्रारंभ हो रही हैं। यह जानकारी विवि के क्षेत्रीय समन्वयक डा. आरबी सिंह ने दी। बताया कि परीक्षाएं 25 अप्रैल को समाप्त होंगी। पूरी परीक्षाएं 30 दिन में संपन्न होंगी। इसके अलावा जनवरी सत्र के प्रवेश भी विवि ने शुरू कर दिए हैं। प्रमाण पत्र व डिप्लोमा कोर्स में भी प्रवेश लिए जा रहे हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि प्रदेश में लगभग 130 केंद्रों में 55 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जबकि बंदी परीक्षार्थी प्रदेश के विभिन्न जेलों में बनाए गए केंद्रों पर परीक्षा देंगे।
क्षेत्रीय समन्वयक ने बताया कि 15 मार्च से 23 मार्च तक तीन पालियों में सुबह सात से 10 बजे तक प्रथम पाली, पूर्वाह्न 11 से दोपहर दो बजे तक द्वितीय पाली तथा दोपहर तीन से शाम छह बजे तक तीसरी पाली में प्रमाण पत्र डिप्लोमा व स्नातकोत्तर आदि कार्यक्रमों की परीक्षा होगी। इसके बाद 24 मार्च से 25 अप्रैल तक स्नातक एवं परास्नातक कार्यक्रमों की परीक्षा होगी। बरेली की क्षेत्रीय कालेज में तो मुरादाबाद की हिंदू कालेज में होगी परीक्षा जबकि अन्य की स्टडी सेंटर पर परीक्षाएं होगी।
सामान्य की तरह निबंधात्मक शैली में होगी परीक्षा: क्षेत्रीय समन्वयक ने बताया कि इस बार परीक्षा सामान्य प्रश्न पत्रों की तरह निबंधात्मक शैली में परीक्षा आयोजित होगी। जिसकी समयावधि तीन घंटे की रहेगी। समय सारणी में जिन प्रश्न पत्रों के सम्मुख ओएमआर आधारित अंकित है, उन प्रश्न पत्रों की परीक्षा वास्तुनिष्ठ - बहुविकल्पीय होगी। ओएमआर आधारित प्रश्न पत्र की समयावधि दो घंटे रहेगी। बताया कि परीक्षा से संबंधित विवरण विवि की वेबसाइट पर अपडेट कर दिया गया है।
कोरोना संक्रमित प्रमाण पत्र दिखाएं, बिना बैक शुल्क दे सकेंगे परीक्षा: ऐसे परीक्षार्थी जो सत्र जून 2021 में कोविड-19 संक्रमण के कारण परीक्षा में शामिल नहीं हो सके, वह भी अपने संक्रमित प्रमाण पत्र के साथ बिना बैक शुल्क दिए परीक्षा सत्र दिसंबर 2021 में प्रतिभाग कर सकते हैं।
पिछले परिणाम से अप्रसन्न छात्र दुबारा दे सकेंगे परीक्षा: क्षेत्रीय समंवयक ने बताया कि पिछले सत्र में जो छात्र अपने परीक्षा परिणाम से प्रसन्न नहीं हैं। उन्हें एक और मौका दिया गया है। वह दुबारा परीक्षा दे सकते है। इसके चार सौ रुपये प्रति पेपर देना होगा। इससे पहले सात मार्च तक विवि को लिखित में छात्र को इसकी जानकारी देनी होगी।
प्रमाण पत्र व डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश शुरू: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में सत्र जनवरी 2022 के लिए परास्नातक डिप्लोमा, डिप्लोमा प्रमाण पत्र एक जागरूकता कार्यक्रमों के लिए प्रवेश शुरू हो गए हैं। इच्छुक शिक्षार्थी अपने मनपसंद कार्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं। क्षेत्रीय समन्वयक ने बताया कि सत्र जनवरी 2022 में स्नातक एवं परास्नातक कार्यक्रमों को छोड़कर शेष प्रमाण पत्र, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा एवं जागरूकता कार्यक्रमों में प्रवेश सुनिश्चित किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।