Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly News: सताने लगी गर्मी तो एसी ही चुरा ले गए इंजीनियर साहब, इज्‍जतनगर रेल मंडल कार्यालय में गजब की चोरी

    By Jagran NewsEdited By: Vivek Bajpai
    Updated: Mon, 03 Oct 2022 10:34 PM (IST)

    AC theft from railway office रेलवे संपत्ति चोरी एवं आपराधिक मामलों में नियंत्रण को लेकर सोमवार को इज्जतनगर रेल मंडल के वरिष्ठ खंड अभियंता विद्युत निर् ...और पढ़ें

    Hero Image
    AC theft from railway office: रेलवे की अपराध शाखा व आरपीएफ की कार्रवाई में पकड़ा गया एसी चोरी इंजीनियर। जागरण

    बरेली, जागरण संवाददाता। AC theft from Railway office:  इज्जतनगर रेल मंडल में सोमवार को चौंकाने वाला मामला सामने आया। रेल मंडल की अपराध अनुसंधान शाखा व रेलवे सुरक्षा बल बरेली सिटी की संयुक्त कार्रवाई में इज्जतनगर रेल मंडल का वरिष्ठ खंड अभियंता (एसएसई) विद्युत निर्माण को एसी चोरी में पकड़ा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुद्रपुर रेलवे स्‍टेशन के लिए जारी हुआ था एसी

    रेलवे संपत्ति चोरी एवं आपराधिक मामलों में नियंत्रण को लेकर सोमवार को इज्जतनगर रेल मंडल के वरिष्ठ खंड अभियंता विद्युत निर्माण के कार्यालय व स्टोर में छापेमारी की गई। यहां चेकिंग के दौरान टीम को रेल संपत्ति (एसी) गायब मिला जो कि रुद्रपुर रेलवे स्टेशन के लिए जारी किया गया था।

    33 हजार रुपये से अधिक है एसी की कीमत

    एसएसई विद्युत निर्माण मुरलीधर (कस्टोडियन) से सख्ती से पूछताछ करने पर उनकी निशानदेही पर इज्जतनगर स्थित आवास न्यू माडल रेलवे कालोनी में लगा मिला। इस एसी की कीमत 33,315 रुपये बतायी गयी। पूछताछ में आरपीएफ से आरोपित मुरलीधर ने बताया कि वह एसएसई विद्युत निर्माण के पद पर इज्जतनगर में तैनात है।

    मूल रूप से बिहार का रहने वाला है आरोपित

    मूल रूप से वह बिहार के रोहतास जिले में स्थित थाना काराकाट के ग्राम मोथा का रहने वाला है। रेलवे दस्तावेजों में हेरफेर करके रेलवे की कीमती संपत्ति को अन्य रेलवे स्टेशनों के पक्ष में जारी कर अपने मन मुताबिक उपयोग व लाभ लेता था। किसी को शंका न हो इसलिए रेलवे दस्तावेजों में इसकी पूरी इंट्री भी करता था।