Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: इलेक्ट्रिक स्कूटी की स्पीड को लेकर कंपनी ने किया गुमराह, एक लाख का जुर्माना लगाया; गाड़ी सीज

    Updated: Thu, 24 Oct 2024 03:09 PM (IST)

    Bareilly News इलेक्ट्रिक स्कूटी निर्माता कंपनी पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कंपनी ने स्कूटी की अधिकतम रफ्तार 25 किमी प्रति घंटा बताई थी ज ...और पढ़ें

    Hero Image
    Bareilly News: खबर में प्रतीकात्मक फोटो का उपयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बरेली। इलेक्ट्रिक वाहनों की स्पीड को लेकर कंपनियां गुमराह कर रही हैं। बुधवार को चेकिंग के दौरान एक इलेक्ट्रिक स्कूटी पकड़ी गई, जिस पर कंपनी ने घोषणा की है कि स्कूटी की अधिकतम रफ्तार 25 किमी प्रति घंटे है, जबकि उसकी स्पीड 40 किमी प्रति घंटे से अधिक मिली। निर्माता कंपनी पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवहन विभाग की टीम बुधवार को आरटीओ कार्यालय से बिथरी चैनपुर रोड पर चेकिंग अभियान चला रही थी। एक युवक इलेक्ट्रिक स्कूटी लेकर निकला तो टीम ने उसे रोक कर जांच-पड़ताल की।

    मंडी धामपुर, हिसार की निर्माता कंपनी मंत्रा ई-बाइक की ओर जारी किया गया प्रमाण पत्र दिखाया जिस पर अंकित था कि इसकी स्पीड 25 किमी प्रति घंटे से कम है। यात्री कर अधिकारी रमेश चंद्र प्रजापति ने बताया कि जांच में इलेक्ट्रिक स्कूटी की स्पीड 40 किमी प्रति घंटे से अधिक मिली। निर्माता कंपनी पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

    ड्राइविंग ट्रेनिंग देने वाली टैक्सी सीज

    शहर में डीडी पुरम रोड पर चेकिंग के दौरान एक टैक्सी वाहन का कृष्णा ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल के नाम से पब्लिक को ड्राइविंग ट्रेनिंग देने में उपयोग करने के लिए चलती मिली। टैक्सी का अप्रैल 2023 से कर बकाया, दिसंबर 2023 से फिटनेस समाप्त , 2022 से बीमा समाप्त, 2023 से परमिट समाप्त पाई गई।

    परिवहन विभाग की टीम ने 42,550 रुपये का चालान करने के साथ गाड़ी सीज कर दी। यात्री कर अधिकारी रमेश चंद्र प्रजापति ने बताया कि इस नाम के स्कूल को इस आशय के लिए परिवहन विभाग से कोई मान्यता या लाइसेंस जारी नहीं है।

    हेल्पलाइन नंबर पर शिकायतों से दो पर कार्रवाई

    एसएसपी की ओर से जारी किए गए वाट्स-एप हेल्पलाइन नंबर पर अब तेजी से शिकायतें आना शुरू हो गई हैं। एसएसपी ने उन पर कार्रवाई भी कराना शुरू कर दिया है। बुधवार को दो शिकायतें उस नंबर पर आई जिन्हें संबंधित थाने को भेजा गया तो आरोपित पकड़ में आ गए। पहली सूचना के आधार पर किला पुलिस ने गश्त के दौरान कंपोजिट विद्यालय जसौली के पास से जखीरा निवासी हसीन झाड़ को पकड़ा।

    आरोपित के पास से 15 अदद अवैध देशी शराब के पव्वे बरामद हुए। आरोपित को जेल भेज दिया गया है। वहीं, दूसरी सूचना के आधार पर इज्जतनगर पुलिस ने जेएन सिटी के पास से बड़ी बिहार निवासी शादाब, और बीडीए कालोनी कर्मचारी नगर निवासी सचिन ठाकुर को गिरफ्तार किया दोनों के पास से कुल 688 ग्राम गांजा भी बरामद किया गया है। दोनों को जेल भेज दिया है।