Bareilly News: निर्वाचन कार्यों में लापरवाही पर 18 बीएलओ का रोका वेतन, विभागीय कार्रवाई के निर्देश
कई नगर क्षेत्र के जोन दो में छह तीन में पांच एक में चार व जोन चार में तीन बीएलओ के कार्यों में लापरवाही मिलने पर वेतन रोकने के साथ विभागीय कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

बरेली, जागरण संवाददाता। नगर निकाय चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग किसी भी प्रकार की शिथिलता बरतने के मूड में नही है। शनिवार को निर्वाचन कार्यों में लापरवाही बरतने वाले 18 बीएलओ का वेतन रोकने और विभागीय कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। निवार्वन आयोग की कार्रवाई के बाद लापरवाही करने वाले कर्मियों में खलबली मच गई है। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के अनुसार निर्वाचन कार्य में लगे सभी बीएलओ के कार्याें की समीक्षा की जा रही है, जिसमें लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई जारी रहेगी।
20 अक्टूबर तक निपटाने हैं सत्यापन कार्य
नगर निकाय चुनाव को लेकर जिले में 585 बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया है। सभी बीएलओ को 20 अक्टूबर तक सत्यापन के कार्यों को निपटाने की जिम्मेदारी दी गई। इस बीच कई नगर क्षेत्र के जोन दो में छह, तीन में पांच, एक में चार व जोन चार में तीन बीएलओ के कार्यों में लापरवाही मिलने पर वेतन रोकने के साथ विभागीय कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
लापरवाह कर्मियों में शिक्षक व सिंचाई विभाग के कर्मचारी
लापरवाही करने वाले 18 कर्मियों में शिक्षक व सिंचाई विभाग के कर्मचारी शामिल हैं। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व अपर नगर आयुक्त तृतीय सर्वेश कुमार गुप्ता ने बताया कि निकाय चुनाव को लेकर बीएलओ के कार्यों की लगातार समीक्षा की जा रही है। इस दौरान 18 लोगों के पूरी तरह लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की संस्तुति की गई है। बताया कि आगे भी लापवाह कर्मियों के विरूद्ध वेतन रोकने के साथ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।