Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Politics: वर्ष 2012 में भोजीपुरा सीट जीतने वाली IMC को चुनाव आयोग ने किया बाहर, छह साल से नहीं लड़ा चुनाव

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 01:50 PM (IST)

    भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के 121 पंजीकृत राजनीतिक दलों को सूची से बाहर कर दिया है जिसमें बरेली की इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आएमसी) भी शामिल है। आईएमसी ने वर्ष 2012 में विधानसभा चुनाव जीता था लेकिन पिछले छह सालों से कोई चुनाव नहीं लड़ा है। आयोग के इस निर्णय के बाद आईएमसी को अब लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मिलने वाले लाभ नहीं मिलेंगे।

    Hero Image
    UP Politics: बरेली की इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष की फोटो। जागरण

    जागरण संवाददाता, बरेली। भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के 121 पंजीकृत राजनीतिक दलों को सूची से बाहर निकाल दिया है। इनमें बरेली की इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) और संघर्ष समाज पार्टी भी है। वर्ष 2012 में विधानसभा चुनाव जीतने वाली आईएमसी ने पिछले छह साल से कोई चुनाव नहीं लड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इन दलों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951, आयकर अधिनियम 1961 तथा चुनाव चिह्न (आरक्षण एवं आवंटन) आदेश 1968 के तहत मिलने वाले सभी लाभ अब नहीं मिलेंगे, हालांकि वह 30 दिनों के अंदर भारत निर्वाचन आयोग में अपील कर सकते हैं।

    बीते छह वर्ष से किसी भी चुनाव में नहीं उतारे थे प्रत्याशी, कुछ दिन पहले पूछा था कारण

    • आईएमसी के मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि वर्ष 2000 में पार्टी का गठन हुआ।
    • वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था।
    • उस समय कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में 25 सीटें देने को कहा था। तब कांग्रेस ने 22 सीटें जीतीं।
    • वर्ष 2012 में कांग्रेस ने अपना वादा पूरी नहीं किया।
    • आईएमसी ने प्रदेश की 17 सीटों पर प्रत्याशी उतारे।
    • उस वक्त बरेली की भोजीपुरा सीट पर शहजिल इस्लाम पार्टी के सिंबल पर विधायक बने। उनकी जीत 20 हजार से अधिक वोटों से हुई।
    • अन्य जगह भी पार्टी प्रत्याशियों ने अच्छे वोट हासिल किए।

    मीडिया प्रभारी ने बताया कि कुछ दिन पहले चुनाव आयोग से पत्र मिला था। पार्टी की ओर से अपना पक्ष रखा गया है। जो भी प्रक्रिया होगी, उसका पालन करेंगे।