Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Covid 19 Coronavirus Cases: फिर बढ़ने लगे कोरोना के मरीज, शाहजहांपुर में सात महिलाओं समेत आठ संक्रमित मिले

    By Vivek BajpaiEdited By:
    Updated: Mon, 13 Jun 2022 03:46 PM (IST)

    शहर के सदर क्षेत्र की दो महिलाओं ने 11 जून को कोरोना की जांच कराई थी। सोमवार को दोनों महिलाओं की रिपोर्ट पाजिटिव निकली। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें होम क्वारंटाइन करा दिया है। इसी तरह जिला कारागार की अस्थायी जेल में एक बंदी संक्रमित मिला है।

    Hero Image
    जिले में कोरोना से संक्रमित 16 सक्रिय केस हैं।

    शाहजहांपुर, जागरण संवाददाता।  कोरोना संक्रमण का खतरा जिले में एक बार फिर बढ़ने लगा है। सोमवार को सात महिलाओं समेत आठ लोग संक्रमित निकले। जिसमे जिला कारागार का एक बंदी भी शामिल है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देख स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के सदर क्षेत्र की दो महिलाओं ने 11 जून को कोरोना की जांच कराई थी। सोमवार को दोनों महिलाओं की रिपोर्ट पाजिटिव निकली। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें होम क्वारंटाइन करा दिया है। इसी तरह जिला कारागार की अस्थायी जेल में एक बंदी भी संक्रमित मिला है। इसके अलावा मीरानपुर कटरा क्षेत्र के पौकी गांव निवासी महिला व मुहल्ला बाजार निवासी बुजुर्ग महिला की तबीयत बिगड़ने पर राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। जहां कोरोना की जांच कराने पर दोनों की पाजिटिव निकली। इसी तरह जलालाबाद, बंडा व कलान क्षेत्र में एक-एक महिला संक्रमित मिली है।

    एक ही दिन में आठ संक्रमित मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से इनके संपर्क में आने वाले करीब 350 लोगों की जांच कराई गई है। जिले में अब तक संक्रमितों की संख्या 24896 पर पहुंच चुकी है। जिसमे 16 संक्रमित मौजूदा समय में होम क्वारंटाइन चल रहे है। सीएमओ डा. एसपी गौतम ने बताया कि संक्रमण का खतरा एक बार फिर बढ़ रहा है। ऐसे में किसी तरह की लापरवाही न बरतें। उन्होंने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की भी जांच कराई जा रही है।

    टीका लगवाने में न करें लापरवाही: कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम होने के बाद लोगों ने कोरोना वैक्‍सीन लगवाने में लापरवाही शुरू कर दी। जबकि अभी भी कोरोना का खतरा टला नहीं है। इसलिए सभी पात्र वैक्‍सीन जरूर लगवाएं। जिन्‍होंने एक डोज लगवाई है, वो दूसरी डोज भी लगवाएं। वहीं जो लोग बूस्‍टर डोज के लिए पात्र हैं तो बूस्‍टर डोज लगवाएं।