Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रोटरी क्लब बरेली साउथ के तीन दिवसीय दशहरा मेला का आयोजन, टिकट के लिए क्यूआर कोड की सुविधा; वाईफाई से लैस होगा मैदान

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Thu, 26 Oct 2023 02:27 PM (IST)

    Dussehra Mela 2023 रोटरी क्लब के मैदान में शुक्रवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय विराट दशहरा मेला की तैयारियां जोरों पर चल रही है। मेला का मुख्य द्वार बनकर तैयार है। मैदान वाइफाई की सुविधा से लैस हो चुका है। फूड जोन और आटो जोन के लिए जगह चिह्नित कर कर स्टाल आवंटित कर दिए गए हैं। मेले में मिलेंगी ये-ये सुविधाएं...

    Hero Image
    रोटरी क्लब बरेली साउथ के तीन दिवसीय दशहरा मेला का आयोजन,

    जागरण संवाददाता, बरेली । Dussehra Mela 2023: रोटरी क्लब के मैदान में शुक्रवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय विराट दशहरा मेला की तैयारियां जोरों पर चल रही है। मेला का मुख्य द्वार बनकर तैयार है। मैदान वाइफाई की सुविधा से लैस हो चुका है। फूड जोन और आटो जोन के लिए जगह चिह्नित कर कर स्टाल आवंटित कर दिए गए हैं। किड्स जोन के लिए छोड़ी गई जगह पर गुरुवार से झूले लगना शुरू होंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिकट के लिए क्यूआर कोड स्कैनर की सुविधा

    मेला आयोजकों ने बताया कि गुरुवार को शाम ब्रह्मदेव की पूजा के साथ मेला की अंतिम तैयारियों को विराम देंगे। इस बार मेला के टिकट के लिए क्यूआर कोड स्कैनर की सुविधा रहेगी। टिकट आफलाइन भी खरीदे सकते हैं। मेला ग्राउंड में पहली बार आटो जोन तैयार हो रहा है, जहां इलेक्ट्रानिक कार और बाइक के साथ परंपरागत ईंधन से चलने वाले कंपनियों के नए माडल उपलब्ध होंगे। 

    फूड जोन में लगाए जाएंगे 25 स्टाल

    फूड जोन में करीब 25 स्टाल के लिए जगह चिह्नित करके टेंट लगाने का काम शुरू हो गया है। स्टाल में  साउथ इंडियन, गुजराती, मराठी, पंजाबी, राजस्थानी और बंगाल के प्रसिद्ध शाकाहारी व्यंजन की सुविधा होगी। मैदान पर मौजूद मेला निदेशक रोहित जिंदल ने कहा कि मेला में दो मंच तैयार हो रहे हैं। बड़े मंच का काम शुरू हो गया है।

    फैंसी ड्रेस व डांस प्रतियोगिता होगी आयोजित

    क्लब अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने बताया कि बड़े मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में फ्रेंडशिप बैंड और डांस ग्रुप अपनी प्रस्तुतियां देंगे। छोटे मंच पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता होगी।


    यह भी पढ़ें- बरेली: बिथरी चैनपुर में ब्लाक प्रमुख की कुर्सी डगमगाने की तैयारी; BJP नेता ने डीएम के सामने अविश्वास प्रस्ताव किया पेश

    यह भी पढ़ें - आजम खां की जेल के बाहर जुटे कांग्रेसी, मुलाकात करने पहुंचे अजय राय को बाहर रोका गया; बोले- भाजपा कर रही है उत्पीड़न