Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly: डॉक्‍टर ने क्‍लीन‍िक में नाबाल‍िग से की दर‍िंदगी, घरवालों से बोला- मेरी शादी करा दो वरना...

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Tue, 05 Sep 2023 06:07 PM (IST)

    बरेली में एक डॉक्‍टर ने किशोरी के साथ क्लीनिक में दुष्कर्म किया। जब किशोरी के घरवालों को जानकारी हुई तो आरोपी डॉक्टर ने कहा मैं तुम्हारी लड़की को पसंद करता हूं। उससे शादी करना चाहता हूं। अगर मेरे खिलाफ रिपोर्ट लिखाई तो तुम्हारे बेटे को जिंदा नहीं छोडूंगा। पर‍िजनों की शि‍कायत पर इज्जतनगर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज की है।

    Hero Image
    डॉक्‍टर ने किशोरी के साथ क्लीनिक में क‍िया दुष्कर्म।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    बरेली, जागरण संवाददाता। यूपी के बरेली में एक डॉक्‍टर की घि‍नौनी करतूत सामने आई है। डॉक्‍टर ने किशोरी के साथ क्लीनिक पर दुष्कर्म किया। जब किशोरी के घरवालों को जानकारी हुई तो आरोपी डॉक्टर ने कहा, ''मैं तुम्हारी लड़की को पसंद करता हूं। उससे शादी करना चाहता हूं। अगर मेरे खिलाफ रिपोर्ट लिखाई तो तुम्हारे बेटे को जिंदा नहीं छोडूंगा।'' पर‍िजनों की शि‍कायत पर इज्जतनगर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर नयन सिंह के खि‍लाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, धमकी व अन्य धारा में एफआईआर दर्ज की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपी डॉक्‍टर ने घर में ही खोल रखा है क्‍लीन‍िक  

    किशोरी के पिता मूल रूप से बिशारतगंज के निवासी हैं। इज्जतनगर क्षेत्र में वह परिवार संग किराये के मकान में रहते हैं। वह मजदूरी करते हैं। पत्नी घरों में चौका-बर्तन का काम करतीं हैं। बताया कि जिस मकान में किराये पर रहता हूं, वहीं पर आरोपी डॉक्टर नयन सिंह ने क्लीनिक खोल रखा है।

    Bareilly News: शावेज के दुस्साहस से हिंदू छात्रा की गई जान, दुष्कर्म का वीडियो वायरल होने पर की आत्महत्या

    क्‍लीन‍िक में युवती से दुष्‍कर्म

    गैर मौजूदगी में आरोपी ने बेटी को बहला-फुसलाकर प्रेमजाल में फंसा लिया। फिर क्लीनिक ले जाकर दुष्कर्म किया। बेटी ने बिखलते हुए मां को बताया कि आरोपित बीते दो साल से उसके साथ ऐसी हरकत कर रहा है। दो सितंबर को भी दुस्साहस किया।

    Bareilly : युवक ने लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर कर दिया वायरल; पुुलिस ने किया गिरफ्तार

    पुल‍िस ने दर्ज क‍िया केस  

    कार्रवाई का शिकंजा कसता देख आरोपी डॉक्‍टर समझौते का दबाव बनाने लगा। इज्जतनगर इंस्पेक्टर अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि प्राथमिकी लिखकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।