बरेली में टेस्ट कराने को मजबूर हुए Doctor, बोले- मुश्किल हो रहा डेंगू, मलेरिया और वायरल इंफेक्शन पहचानना
Dengue Malaria and Viral Infection in Bareilly बरेली में डॉक्टर हुए टेस्ट कराने को मजबूर हैं। उनका कहना है कि बिन मौसम हुई बारिश से डेंगू मलेरिया और ...और पढ़ें

बरेली, जागरण संवाददाता। Dengue, Malaria and Viral Infection in Bareilly : बरेली में बिन मौसम हुई वर्षा ने डेंगू मलेरिया के साथ वायरल इंफेक्शन के मरीज भी बढ़ा दिए है। जिसकी वजह से डाक्टरों को डेंगू मलेरिया और वायरल इंफेक्शन में अंतर करना करना काफी मुश्किल हो रहा है। मजबूरी में मरीजों को केवल वायरल इंफेक्शन में भी सभी टेस्ट कराने पड़ रहे हैं।
जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डा. अजय मोहन अग्रवाल बताते हैं। अक्टूबर के आखिरी तक मलेरिया का समय लगभग खत्म हो चुका होता है। डेंगू भी अपनी अंतिम चरण में पीक पर होता है। चूकिं पिछले हफ्ते हुई वर्षा ने अचानक से बीमारियों को बढ़ावा दे दिया जिसकी वजह से वायरल इंफेक्शन भी तेजी से फैल गया। जिससे मच्छर जनित रोगों का भी समय बढ़ गया।
ऐसे में अब मरीजों को उसके लक्षण के आधार पर पहचानना मुश्किल हो रहा है। चूकिं, डेंगू, मलेरिया और वायरल इंफेक्शन के लक्षण लगभग समान होते हैं। इसलिए तमाम डाक्टर किसी भी मरीज का इलाज उसके रिपोर्ट के आधार पर ही कर पा रहे हैं। साथ ही डा. अजय मोहन ने यह भी कहा है कि इस समय आने वाले किसी भी बुखार को हल्के में न लें तुंरत डाक्टर की सलाह लेकर जांच कराएं।
इस समय पांच जांच अनिवार्य
वरिष्ठ फिजिशियन डा. सुदीप सरन बताते हैं कि यह बात ठीक है कि डाक्टरों को डेंगू मलेरिया और वायरल इन्फेक्शन में अंतर करना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में मरीज को सभी टेस्ट से बचने के लिए टीएलसी, डीएलसी, प्लेटलेट्स, मलेरिया और विडाल टेस्ट कराना चाहिए। इसमें यदि प्लेटलेट्स कम होती है तब डेंगू का टेस्ट कराना चाहिए। जिसकी वजह से मरीज का खर्चा भी बचेगा और उसे सहूलियत भी होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।