Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम ने कहा उद्यमियों की समस्याओं का मौके पर जाकर करें निस्तारण

    By Sant ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jan 2021 03:31 PM (IST)

    100 दिन 100 उद्यम के तहत जिला उद्योग केंद्र में बुधवार को उद्यमियों का जमावड़ा रहा। डीएम नीतीश कुमार ज्वाइंट कमिश्नर उद्यम ऋषि रंजन ने उद्यमियों की भू उपयोग परिवर्तन संबंधी समस्याओं को लेकर सुनवाई की। अधिकतर उद्यमियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

    Hero Image
    बुधवार को जिला उद्योग केंद्र में सौ दिन सौ उद्यम अभियान को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया

     बरेली, जेएनएन।  100 दिन 100 उद्यम के तहत जिला उद्योग केंद्र में बुधवार को उद्यमियों का जमावड़ा रहा। डीएम नीतीश कुमार, ज्वाइंट कमिश्नर उद्यम ऋषि रंजन ने उद्यमियों की भू उपयोग परिवर्तन संबंधी समस्याओं को लेकर सुनवाई की। अधिकतर उद्यमियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।बुधवार को जिला उद्योग केंद्र में सौ दिन सौ उद्यम अभियान को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें एसडीएम सदर विशुराजा ने उद्यमियों को आवेदन के संबंध में बताया कि 143 जो अब यूपी रेवेन्यू कोर्ट की धारा 2006 के अंतर्गत एग्रीकल्चर से नॉन एग्रीकल्चर किए जाने के संबंधी प्रकरण को धारा 80 कहा जाता है। यह कोर्ट की प्रक्रिया है। इसमें अधिकतम समय सीमा 45 दिन की है। इसमें ऑनलाइन आवेदन के बाद उद्यमी को नान जूडीशियल स्टांप जमा करने के लिए कार्यालय आना होता है। यह भी बताया कि कोई इंडस्ट्री बिना धारा 80 कराए लगाई जा सकती है। यह कोई लैंड यूज नहीं है। यदि बैंक से लोन कराने की आवश्यकता होती है तो बैंक से मार्टगेज कराने के लिए धारा 80 करानी होती है। इस दौरान उद्यमियों ने भी प्रदूषण विभाग की एनओसी, बिजली एनओसी, बिजली कनेक्शन, पानी की आपूर्ति से संबंधित समस्याओं का पुलिंदा अधिकारियों के सामने रख दिया। दो तरफा हुए संवाद में ज्यादातर समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया है। डीएम नीतीश कुमार 100 दिन 100 उद्यम का अभियान चला रहे हैं। इसके तहत सर्वाधिक भू उपयोग परिवर्तन की समस्याएं आती है। डीएम ने निर्देश दिए कि अगर उद्यमियों की कोई समस्या है तो अधिकारी मौके पर जाकर इसका निस्तारण करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें