डीएम ने कहा उद्यमियों की समस्याओं का मौके पर जाकर करें निस्तारण
100 दिन 100 उद्यम के तहत जिला उद्योग केंद्र में बुधवार को उद्यमियों का जमावड़ा रहा। डीएम नीतीश कुमार ज्वाइंट कमिश्नर उद्यम ऋषि रंजन ने उद्यमियों की भू उपयोग परिवर्तन संबंधी समस्याओं को लेकर सुनवाई की। अधिकतर उद्यमियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

बरेली, जेएनएन। 100 दिन 100 उद्यम के तहत जिला उद्योग केंद्र में बुधवार को उद्यमियों का जमावड़ा रहा। डीएम नीतीश कुमार, ज्वाइंट कमिश्नर उद्यम ऋषि रंजन ने उद्यमियों की भू उपयोग परिवर्तन संबंधी समस्याओं को लेकर सुनवाई की। अधिकतर उद्यमियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।बुधवार को जिला उद्योग केंद्र में सौ दिन सौ उद्यम अभियान को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें एसडीएम सदर विशुराजा ने उद्यमियों को आवेदन के संबंध में बताया कि 143 जो अब यूपी रेवेन्यू कोर्ट की धारा 2006 के अंतर्गत एग्रीकल्चर से नॉन एग्रीकल्चर किए जाने के संबंधी प्रकरण को धारा 80 कहा जाता है। यह कोर्ट की प्रक्रिया है। इसमें अधिकतम समय सीमा 45 दिन की है। इसमें ऑनलाइन आवेदन के बाद उद्यमी को नान जूडीशियल स्टांप जमा करने के लिए कार्यालय आना होता है। यह भी बताया कि कोई इंडस्ट्री बिना धारा 80 कराए लगाई जा सकती है। यह कोई लैंड यूज नहीं है। यदि बैंक से लोन कराने की आवश्यकता होती है तो बैंक से मार्टगेज कराने के लिए धारा 80 करानी होती है। इस दौरान उद्यमियों ने भी प्रदूषण विभाग की एनओसी, बिजली एनओसी, बिजली कनेक्शन, पानी की आपूर्ति से संबंधित समस्याओं का पुलिंदा अधिकारियों के सामने रख दिया। दो तरफा हुए संवाद में ज्यादातर समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया है। डीएम नीतीश कुमार 100 दिन 100 उद्यम का अभियान चला रहे हैं। इसके तहत सर्वाधिक भू उपयोग परिवर्तन की समस्याएं आती है। डीएम ने निर्देश दिए कि अगर उद्यमियों की कोई समस्या है तो अधिकारी मौके पर जाकर इसका निस्तारण करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।